बाराही धाम में होने वाले बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी ने दिया अंतिम रूप,27 से 10 सितंबर तक होगा बग्वाल मेला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

31 अगस्त को मेले का मुख्य आकर्षण होगी बग्वाल।

सांसद अजय टम्टा मेले का करेंगे उद्घाटन, जबकि सी एम धामी होंगे बग्वाल के दिन मुख्य अतिथि।

देवीधुरा(चंपावत)- बाराही धाम में 27 अगस्त से शुरू होने वाले 14 दिवसीय बग्वाल मेले यानी अषाढ़ी कौतिक की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों, चार खाम सात थोक एवं मेला कमेटी की संयुक्त बैठक में सभी व्यवस्थाओं को 25 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। साढ़े छः किलोमीटर के दायरे में फैले इस मेले में बिजली, पानी सीसीटीवी कैमरे आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

तीन स्थानों में नई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें सैकड़ो वाहनों को पार्क किया जाएगा। पार्किंग स्थल में बिजली एवं पेयजल व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम पुलिस चौकी होगी। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र एवं परिक्रमा मार्ग की नालियों एवं सड़कों को हर हालत में शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया। मेले में जल संस्थान द्वारा सभी हैंड पंपों को ठीक कर लिया गया है तथा मेले के दौरान यहां अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की गई है।
देवीधुरा क्षेत्र के विद्यालयों में चार दिन का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

जिलाधिकारी ने देवीधुरा क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़कों को ठीक करने के अलावा मेले के दौरान संवेदनशील स्थानों में जेसीबी रखने का भी निर्देश दिया। आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मेले के दौरान टैक्सियों द्वारा लिए जाने वाले किराए को नियंत्रित किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। 29 अगस्त को समाज कल्याण विभाग द्वारा यहां दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा तथा उसी दिन ब्लड डोनेशन कैंप और बहु उद्देशीय शिविर भी लगाया जाएगा। विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अधिशासी अभियंता यूपीसीएल ने कहा कि मेला क्षेत्र को दोहरी विद्युत व्यवस्था से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मंदिर कमेटी द्वारा भी जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां तीन एंबुलेंस रखने के साथ डॉक्टरों की अलग-अलग टीमें बग्वाल के दिन यहां तैनात रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

जिलाधिकारी ने कहा कि इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहता है, जिसे देखते हुए यहां बग्वाल देखने एवं मां बाराही का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। क्षेत्रीय लोग बग्वाल में आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ एक मेहमान की तरह व्यवहार कर उन्हें उचित सम्मान देकर यहां की संस्कृति से परिचित कराएं। बग्वाल के दिन केवल फल एवं फूलों की बग्वाल खेलने पर ही जोर देते हुए हाईकोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।मन्दिर की सजावट आदि का कार्य मन्दिर कमेटी द्वारा किया जाएगा।

इससे पूर्व जिकाधिकारी के रुप में नवनीत पाण्डे के यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, एवं ब्लाक प्रमुख सुमनलता, खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट, गंगा सिंह चम्याल, वीरेन्द्र लमगड़िया एवं बद्री सिंह बिष्ट समेत मन्दिर कमेटी एवं क्षेत्रीय लोगों ने पहली बार देवीधुरा पहुंचे जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया।जिलाधिकारी ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां बाराही धाम एवं यहां होने वाली बग्वाल को लेकर भी देश विदेश में यहां की पहचान बनी हुई है, उसे देखते हुए मेले की गरिमा एवं यहां के पुरातन सांस्कृतिक वैभव को बनाए रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकु बिष्ट, जि पं के एएमए भगवत पाटनी, जि पं प्रतिनिधि प्रकाश राय, सीओ विवेक कुटियाल समेत चारों खामों के लोग और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page