खटीमा: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलविंदर की फिर हुई सह. गन्ना विकास समिति अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी,उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि भी हुए निर्विरोध निर्वाचित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

50 डेलीगेट सहित 11 डायरेक्टर भी चुने जा चुके हैं निर्विरोध,4000 गन्ना कृषकों के ऐतिहासिक निर्णय के बाद समस्त निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई निर्विरोध

खटीमा(उधम सिंह नगर) – मझोला– खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति के सभापति, उपसभापति सहित अन्य विभागों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया। सभापति पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बलविन्दर सिंह ढिल्लों का दूसरी बार निर्विरोध चुनाव हुआ। इससे पूर्व भी बलविन्दर सिंह ढिल्लों 2014 से 2019 तक सभापति पद पर आसीन रहे हैं। समिति के डायरेक्टर एवं सभी डेली गेटों ने निर्विरोध निर्वाचित टीम को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

मझोला– खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव महेन्द्र यादव ने बताया कि समिति अध्यक्ष पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बलविन्दर सिंह ढिल्लो, उपाध्यक्ष पद पर प्रभदीप सिंह सहित अन्य संस्थाओं के भेजे जाने वाले प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक उधम सिंह नगर हेतु प्रतिनिधि के रूप में अशोक कुमार एवं जोनल गन्ना सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि के रूप में राजविन्दर कौर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इधर भाजपा एवं किसान नेता प्रकाश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के लगभग चार हजार गन्ना कृषकों द्वारा इस बार ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। जिसके तहत 50 डेली गेट, 11 डायरेक्टर सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। इधर समिति सचिव यादव ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा नगरा से सुरेश राणा व कैलाश चन्द्र पंत दो डायरेक्ट नामित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

खटीमा– मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति के दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष बलविन्दर सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र के कृषकों सहित शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने वाले किसान नेता प्रकाश तिवारी का सभी ने आभार व्यक्त किया। किसान नेता ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज वाधवा, सरदार सनी सिंह बाजपुरिया, गुरप्रीत सिंह, संदीप कुमार तथा बलजिंदर सिंह सोहेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles