बनबसा: 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (सितारगंज) ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बनबसा धनुष पुल में स्थानीय कास्तकारो को निशुल्क मुर्गी के चूजों का किया वितरण,आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद किसान परिवारों को किया गया लाभान्वित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
धनुसपुल बनबसा में एसएसबी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम

बनबसा(चंपावत)- भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा के गाँव धनुषपुल में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का एसएसबी द्वारा आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस.बी. सुरेश कुमार,
के नेतृत्व में जहाँ इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद किसान परिवारों को मुर्गी के चूजे का निशुल्क वितरण किया गया।साथ ही स्थानीय कास्तकारो के जीवन स्तर को उठाने हेतु समय समय पर एसएसबी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

गौरतलब है की सशस्त्र सीमा बल समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों तथा आम नागरिको के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जाते है, साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को धनुषपुल गाँव में एक कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर व जरुरतमन्द 25 परिवारों को मुर्गी के चूजे का निशुल्क वितरण किया गया।ताकि स्थानीय जरूरतमंद कास्तकार मुर्गी पालन के माध्यम से अपने जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त बना सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक विनोद ध्यानी,हेड कांस्टेबल अजय कुमार सहित एसएसबी के जवान व अन्य कार्मिक व स्थानीय लाभान्वित होने वाले कास्तकार मौजूद रहे।साथ ही उन्होंने एसएसबी को सीमांत सुरक्षा के साथ स्थानीय जरूरत मंद लोगो की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने पर उनका आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles