बनबसा :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बनबसा में बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर का जिला प्रशासन ने किया आयोजन,डीएम नवनीत पांडे ने तमाम समस्याओ का मौके पर ही किया समाधान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत चंपावत जिला प्रशासन ने श्री पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के बरमसा इलाके के श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर में बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया। इस बहुउद्देशीय जन शिविर में जिले के विभिन्न विभागीय स्टॉल जहां लगाए गए वही जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में कुल बाइस समस्याओ को लोगो ने जिलाधिकारी क़े सम्मुख रखा, जिनमे से 20 समस्याओ का मौके पर ही समाधान कर शेष दो समस्याओ को शाशन स्तर पर भेजने की बात कहीं गयी

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नीतिगत समस्याओं को समाधान हेतु शासन को भेजा जाएगा। जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं, उन पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने की कार्यवाही किये जाने क़े निर्देश दिए गये है।कार्यक्रम में बिजली सड़क पानी पेयजल विभिन्न प्रमाण पत्रों के निर्माण, राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं को आमजन ने शिविर में जिलाधिकारी के समक्ष रखा।शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल में अधिकारियों ने आमजन को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दे आमजन को शिविर का लाभ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

शिविर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, कृषि, शिक्षा, सहकारिता, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, पर्यटन, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, उरेड़ा, बाल विकास, वन, सेवायोजन, आधार कार्ड, दूर संचार, डेयरी विकास विभाग ने अपने अपने विभागीय स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ क्षेत्रीय जनता को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

शिविर में अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेनू अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, एसओ लक्ष्मण सिंह जगवान, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, क्षेत्रीय जनता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles