बनबसा :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बनबसा में बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर का जिला प्रशासन ने किया आयोजन,डीएम नवनीत पांडे ने तमाम समस्याओ का मौके पर ही किया समाधान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत चंपावत जिला प्रशासन ने श्री पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के बरमसा इलाके के श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर में बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया। इस बहुउद्देशीय जन शिविर में जिले के विभिन्न विभागीय स्टॉल जहां लगाए गए वही जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में कुल बाइस समस्याओ को लोगो ने जिलाधिकारी क़े सम्मुख रखा, जिनमे से 20 समस्याओ का मौके पर ही समाधान कर शेष दो समस्याओ को शाशन स्तर पर भेजने की बात कहीं गयी

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नीतिगत समस्याओं को समाधान हेतु शासन को भेजा जाएगा। जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं, उन पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने की कार्यवाही किये जाने क़े निर्देश दिए गये है।कार्यक्रम में बिजली सड़क पानी पेयजल विभिन्न प्रमाण पत्रों के निर्माण, राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं को आमजन ने शिविर में जिलाधिकारी के समक्ष रखा।शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल में अधिकारियों ने आमजन को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दे आमजन को शिविर का लाभ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

शिविर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, कृषि, शिक्षा, सहकारिता, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, पर्यटन, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, उरेड़ा, बाल विकास, वन, सेवायोजन, आधार कार्ड, दूर संचार, डेयरी विकास विभाग ने अपने अपने विभागीय स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ क्षेत्रीय जनता को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

शिविर में अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेनू अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, एसओ लक्ष्मण सिंह जगवान, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, क्षेत्रीय जनता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles