बनबसा(चम्पावत)- नशे के खिलाफ बनबसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बनबसा थाना क्षेत्र के ग्राम बमनपुरी हड्डी नदी के पास से लोहाघाट के पाटन पाटनी तल्ली चांदमारी निवासी स्मेक तस्कर विनीत जोशी को 12.20 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी तस्कर के खिलाफ बनबसा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेज दिया है।स्मेक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में टनकपुर सीओ विपिन चंद्र पंत, उप निरीक्षक गोविंद बिष्ट,अरविंद कुमार,कॉन्स्टेबल परमजीत सिंह,जाकिर हुसैन शामिल रहे।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर जहां नशे के खिलाफ पूरे जिले में पुलिस अभियान चला रही है।वही बीते रोज टनकपुर थाने में स्मेक बरामद होने के साथ चम्पावत व लोहाघाट में भी भारी मात्रा में चरस बरामद हो चुकी है।वही अब बनबसा पुलिस ने स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर नशे के कारोबारियों व तस्करों पर चोट करने का काम किया है।






