बनबसा: एसओजी व बनबसा पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन जारी,स्मैक संग इंडो नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर किए गिरफ्तार,भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड किए जाने के संकल्प को धरातल पर उतारने में चंपावत एसओजी व बनबसा पुलिस अनवरत जुटी हुई है।चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर लगातार जिले की एसओजी एसआई सुरेंद्र खड़ायत के नेतृत्व में बेहतरीन काम कर रही है।इसी कड़ी में एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र खड़ायत ने एसओजी टीम व बनबसा थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बनबसा शारदा बैराज इलाके से उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा निवासी तो युवकों को 32.60 ग्राम अवैध स्मैक संग गिरफ्तार किया है।दोनो ही स्मैक तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा गया है।उक्त पूरे मामले में स्मैक तस्करो को स्मैक संग गिरफ्तार करने में एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल गणेश सिंह बिष्ट व कांस्टेबल सूरज कुमार की अहम भूमिका रही।

जबकि इस पूरे मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने बताया की एसओजी व बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में बनबसा थाना क्षेत्र के शारदा बैराज इलाके से किच्छा जिला उधम सिंह निवासी सुंदर मंडल को उम्र 19वर्ष के पास से 18.44ग्राम व अनिकेत शर्मा उम्र19वर्ष के पास से 14.16ग्राम कुल 32.60ग्राम स्मैक बरामद की है।दोनो ही आरोपी तस्कर बाइक से स्मैक तस्करी करने नेपाल जा रहे थे।जिन्हे बनबसा बॉर्डर पर एसओजी व पुलिस द्वारा मय स्मैक के गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है।स्मैक तस्करो की मोटर साइकिल को भी बनबसा थाना पुलिस द्वारा सीज किया गया है।साथ ही दोनो के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।

आरोपी स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने वाली एसओजी व पुलिस टीम में उ0नि0सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एस0ओ0जी0 चम्पावत,उ0नि0देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी शारदा बैराज बनबसा,हे0कानि0 गणेश सिंह, एस0ओ0जी0,हे0कानि0 जगवीर सिंह, थाना बनबसा,हे0कानि0 परमजीत सिंह, थाना बनबसा,कानि0 सूरज कुमार, एस0ओ0जी0 चंपावत शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
एसआई सुरेंद्र खड़ायत,एसओजी प्रभारी चंपावत
लक्ष्मण सिंह जगवान,थानाध्यक्ष बनबसा

हम आपको बता दे की पूर्व में भी नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य हेतु जहां एसओजी चम्पावत प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत को राष्ट्रीय स्तर पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।वही नशे पर अंकुश लगाने व बेहतरीन पुलिसिंग की वजह से बनबसा थाने को थानाध्यक्ष जगवान देश के टॉप थ्री थाने में शुमार करा चुके है।जबकि बनबसा थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी का साफ कहना है जिले के एसपी व सीओ टनकपुर के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार को सीमा क्षेत्र चंपावत जनपद क्षेत्र में हरगिज भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page