बनबसा: वोटर चेतना महाअभियान के तहत बनबसा मंडल में बीजेपी द्वारा नए मतदाताओं को किया जा रहा जागृत,नए मतदाताओं के बूथ नंबर 104 में वोटर कार्ड हेतु भरे गए फार्म

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कमलेश भट्ट,अध्यक्ष बीजेपी मंडल बनबसा,& हेमा जोशी,वरिष्ट बीजेपी नेता बनबसा,चंपावत।

बनबसा(चम्पावत)- भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर चेतना महाअभियान जहां प्रदेश के प्रत्येक बूथ स्तर पर चलाया जा रहा है।वही चंपावत विधानसभा के भाजपा बनबसा मंडल के बूथ नंबर 104 पचपखारिया इलाके में वोटर चेतना अभियान के तहत नए मतदाता को वोटर लिस्ट से जोड़ने हेतु उनके फॉर्म बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भरे गए।साथ ही उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में नए मतदाता के रूप में मताधिकार के प्रयोग हेतु जागृत किया गया।

वोटर चेतना अभियान के तहत बूथ संख्या 104 में चलाए गए इस कार्यक्रम में बनबसा नगर मंडल के अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में बीजेपी के वरिष्ट व कनिष्ट कार्यकर्ताओं व बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिरकत की।साथ ही बनबसा मंडल के बूथ संख्या 104 के सभी मतदाताओं को जोड़ने हेतु उनके फॉर्म भरे गए। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा नगर मंडल बनबसा के अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि भाजपा द्वारा नए मतदाताओं को जागृत करने हेतु वोटर चेतना महाअभियान पूरे बनबसा मंडल में चलाया जा रहा है, जिसके तहत नए मतदाताओं को जहां 6 नंबर फॉर्म भर जोड़ा जा रहा है। साथी ही वोटर लिस्ट में सुधार हेतु 7 नंबर फॉर्म व आठ नंबर फॉर्म से किसी की मृत्यु होने या किसी बेटी के विवाह होने की स्थिति में फॉर्म को भरा जा रहा है।

इस महाअभियान के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने मतदाता सूची में सुधार करने व मतदाता सूची से नाम हटाने सहित वोटर कार्ड विषयक तमाम जानकारी दें मतदाताओं को जागृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंपावत हेमा जोशी ने भाजपा के इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक बूथ में सौ मतदाताओं को जोड़ने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से उन्हें जो भी नए मतदाता वह पुराने मतदाता मिल रहे हैं वह पीएम मोदी व सीएम धामी के कार्यों से संतुष्ट होने की बात कह आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने समर्थन देने की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इस अवसर पर कमलेश भट्ट, अध्यक्ष,बनबसा मंडल भाजपा,
हेमा जोशी, वरिष्ट बीजेपी नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंपावत, वरिष्ट बीजेपी नेता संजय अग्रवाल,बलबीर प्रजापति,मोहनराम आर्य,बुध अध्यक्ष बलदेव,रविंद्र कुमार,बीजेपी महिला मोर्चा पदाधिकारी सुनीता मुरारी,माधवी धामी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page