बनबसा: डेविड पेंटर हाईस्कूल, गुदमी, गडीगोठ में नवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए मैथ्स वर्कशॉप का हुआ आयोजन ,एक्सपर्ट द्वारा गणित विज्ञान को सरल, आसान और दिलचस्प तरीके से वर्कशॉप में बच्चो को सिखाया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- शिवालिक बाल विज्ञान क्लब” रुद्रपुर के युवा एक्सपर्ट द्वारा गणित विज्ञान को सरल, आसान और दिलचस्प तरीके से कैसे सीखा जा सकता है, इसके गुर विद्यार्थियों को बनबसा के डेविड पेंटर हाईस्कूल, गुदमी, गडीगोठ में नवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को बताए गए।इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों
ने बेहद ही उत्साह से हिस्सा लिया।

शिवालिक बाल विज्ञान क्लब, रुद्रपुर द्वारा डेविड पेंटर हाई स्कूल, गुदमी, बनबसा में अनुभव आधारित गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह आयोजन प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन- अ विंग ऑफ यूकेसी एजुकेशन फाउंडेशन बनबसा के सहयोग से संपन्न हुआ ।जिसमें ‘सहयोग फाउंडेशन’ खटीमा की भूमिका प्रेरक की रही।

इस कार्यशाला में अंतर्गत कक्षा नवी और दसवीं के 60 बच्चो के बीच गणित के विभिन्न संबोधों को प्रयोगात्मक रूप से सिद्ध करते हुए गतिविधि के माध्यम से लाया गया। क्लब के अध्यक्ष सुमित पाण्डेय द्वारा सबसे पहले चयनित गतिविधियों को लेकर बच्चों का अभिप्रेरण किया और उनके उपयोग बताए। जिसके बाद बच्चों द्वारा समूह में गतिविधियां तैयार कर प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

गणित के इन प्रदर्शों को विद्यालय के समस्त बच्चों ने देखा और समझा। क्लब के सचिव विनय जोशी द्वारा बच्चो को विज्ञान को सरल रूप से समझने के लिए वायु दाब, द्रव्यमान केंद्र, वैक्यूम, वायु के जगह घेरने से संबधी संबोधों पर प्रयोग करके दिखाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

सत्यम चौरसिया ने बच्चों के बीच पृथ्वी पर मनुष्य द्वारा पड़ने वाले प्रभाव विषय पर प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों के बीच से दो श्रेष्ठ वक्ताओं को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। नानकमत्ता इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी प्रोग्राम में शिरकत की।
क्लब द्वारा विद्यालय को एक स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री टम्टा जी द्वारा क्लब के कार्य को सराहा और प्रोग्राम में सहयोग के लिए स्कूल के शिक्षक अतुल, अनीता ज्याला, तनुजा, ऊषा, सुनीता तथा जीवन सर का धन्यवाद करते हुए निर्मल न्योलिया का विशेष आभार व्यक्त किया जिनकी मेंटरशिप में इस तरह की कार्यशाला से विद्यालय के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

क्लब के रूद्रपुर से सदस्य सर्वजीत सिंह, खटीमा से अब्दुल वारिस, दिल्ली विश्वविद्यालय से करन कुमार की सक्रिय भागीदारी में कार्यशाला संपन्न हुई।
यूकेसी टीम बनबसा से डॉक्टर किशन सिंह और सूरज पंत जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page