बनबसा: शारदा बैराज मेला क्षेत्र में यात्री सुविधाओं व मेला व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने मैदान में उतरे बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे,बाहरी लोगो के सत्यापन, घाट सुरक्षा,पार्किंग व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था सहित खोया पाया केंद्र सुविधाओ बेहतर करने हेतु की कवायद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- होली पर्व के बाद शुरू हुए मां पूर्णागिरी मेला में दर्शनों को भारी संख्या में तीर्थ यात्री जहां टनकपुर-बनबसा मेला क्षेत्र में पहुंच रहे है।वही बनबसा थाना क्षेत्र के शारदा बैराज चौकी कैनाल क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की कवायद में बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे ने यात्री सुविधाओं परखने व उन्हे बेहतर करने हेतु धरातल पर उतर सुव्वस्थित किया।

इस अवसर पर एसआई पांडे ने पुलिस टीम के साथ मेला क्षेत्र में लगी दुकानों को रोड की एक साइड सही तरीके से लगाया गया।साथ ही सभी दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से चलाए जाने के सख्त निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

मेला क्षेत्र में बाहर से आए समस्त दुकानदारों को सत्यापन आवश्यक रूप से कराई जाने की हिदायत की गई।इसके साथ ही सत्यापन ना करने पर दुकानदारों के चालान की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी जारी की गई।मेला यात्रियों के लिए बने स्नान घाटों में सुरक्षा की दृष्टिगत टायर ट्यूब लगवाए गए।ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

एसआई पांडे द्वारा मेला क्षेत्र के पार्किंग स्थल में अनावश्यक खड़े ठेला गाड़ी आदि भी हटाए गए। साथ ही उन्हें क्रमबद्ध तरीके से लगाने की हिदायत दी गई।इसके अलावा कैनाल संपत्ति क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित टॉयलेट बाथरूम को खुलवाकर आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए पुलिस बॉक्स खोया पाया केंद्र में अलाउंसमेंट सिस्टम लगाने के लिए एसडीओ कैनाल से संपर्क स्थापित किया गया जिसके उपरांत एसडीओ कैनाल द्वारा मौके पर अपने स्टाफ से त्वरित रूप से व्यवस्था पूर्ण करने की हिदायत की गई।

शारदा बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडेय ने इस अवसर पर बताया की एसपी महोदय के मिले निर्देशों के क्रम में सीओ टनकपुर व थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जागवान के निर्देशन में शारदा बैराज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य यात्री सुविधाओं को बेहतर रखा जा सके इसके लिए पुलिस टीम पूर्ण रूप से मेला क्षेत्र में तत्पर रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

तीर्थ यात्रियों की सुविधा व उन्हे किसी प्रकार की मेला क्षेत्र में परेशानी ना हो उसको सुनिश्चित करने हेतु वह अपनी टीम के साथ मेला क्षेत्र में लगातार सक्रिय है।वही हम आपको बता दे की इस बार बनबसा मेला क्षेत्र में पूर्व की भांति भले की पर्याप्त पुलिस फोर्स नही मिल पाया हो लेकिन इसके बावजूद भी बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान व शारदा बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कवायद में जुटे हुए है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles