बनबसा: 10 लाख रुपए अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की हिन्दू देवी देवताओं की 158 मूर्तियां इंडो नेपाल बॉर्डर बनबसा पर हुई बरामद,तस्करी करने वाले वाहन चालक को शारदा बैराज चौकी इंचार्ज व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंचार्ज ने संयुक्त चैकिंग दौरान दबोचा,पुलिस ने मूर्तियां व तस्कर को नियमानुसार कार्यवाही हेतु कस्टम के किया सपुर्द

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पुलिस पूछताछ में मूर्ति तस्करी मामले में स्थानीय ट्रांसपोर्टर
शमसुल की संलिप्तता आई सामने,पुलिस ने शमसुल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की कही बात

बनबसा(उत्तराखंड)- पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के निर्देशन में बनबसा थाना पुलिस लगातार नशा व तस्करी रोकथाम हेतु बेहतरीन कार्य कर रही है।
इसी क्रम मे चार मार्च को चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष बनबसा के निर्देशानुसार शारदा बैराज चौकी पुलिस एसआई ललित पांडे व प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा इंचार्ज एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व मे चौकी शारदा बैराज एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान नेपाल राष्ट्र से भारत राष्ट्र आ रहे वाहन कैंटर UP14 KT 0757 को चैकिंग हेतु शारदा बैराज चौकी के पास रोका गया। जिसे चालक नवरत्न पुत्र बज्जू सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी- मीरपुर हिंद, थाना – लोनी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश चला रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

कैंटर जिसे पिछली साइड से पूर्णता लॉक्ड किया हुआ था को खोलकर चैक करने के दौरान कैंटर के पिछले हिस्से से 01 गत्ते की पेटी और काले रंग के बड़े बैग में से पीतल / तांबा धातु की भगवान बुद्ध की मूर्तियां, हिंदू देवी की प्रतिमाएं, बौद्ध स्तूप, कुल- छोटी-बड़ी 158 मूर्तियां बरामद हुई। जिस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई तो, इसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही बरामदा उपरोक्त सामान के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत किए गये। बरामदा माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹10 लाख होना प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

बरामदा सामान व कैंटर को कब्जे में लेकर पुलिस टीम ने नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु समस्त बरामदा माल मय सीजर रिपोर्ट व वाहन चालक नवरत्न को कस्टम विभाग, बनबसा के सूपुर्द किया गया।पूछताछ में कैंटर चालक द्वारा बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे भारत से नेपाल कपड़े का सामान लेकर गया था । वापसी में जब वह गड्डा चौकी, नेपाल राष्ट्र, भंसार के पास पहुंचा तो वहां उसे बनबसा जनपद चंपावत निवासी शमसुल जो कि बनबसा में ट्रान्सपोर्ट का काम करता है नामक व्यक्ति मिला जिसे वह पहले से ही जानता है। शमसुल ने ही उसे उक्त सामान बॉर्डर पार करने के लिए दिया था।पूछताछ में प्रकाश में आये शमसूल नामक व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

पुलिस टीम द्वारा बरामदा माल का विवरण
1-शाक्य देव मूर्ति—(01)
2-हिंदू देवी की मूर्तियां -(13)
3-भगवान गौतम बुद्ध मूर्तियां -(02)
4-बौद्ध स्तूप–05 (बड़ी मूर्तियां)
5-बौद्ध स्तूप–05 ,(मीडियम साइज)
6-बौद्ध स्तूप 12 (छोटा साइज)
7-गुरु प्रतिमा गौतम बुद्ध– (20)
8-गौतम बुद्ध मूर्तियां—(100)
9-(एक वाहन कैंटर उपरोक्त)

तस्करी के समान को बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 ललित पांडेय, प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा, उ0नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनबसा,HC रघुनाथ गोस्वामी,HC जगबीर सिंह ,HC पूरन सिंह ,HC परमजीत सिंह,HC विनोद कुमार (जल पुलिस,देवेंद्र गोस्वामी (जल पुलिस शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles