बनबसा(उत्तराखंड)- आगामी लोकसभा चुनाव में सीमांत सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कवायत शुरू कर दी है।इसी के मद्देनजर चंपावत एसपी ने बुधवार को एनएचपीसी अतिथि गृह सभागार में भारत नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों संग आपसी समन्वय को लेकर बैठक ली।
बैठक में नेपाल पुलिस,एसएसबी,सीआईएसफ, कस्टम सहित अभिसूचना इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे। वहीं बैठक उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति ने बताया कि भारत नेपाल सीमा में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों में आपसी समन्वय में बढ़ाने, मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित सीमा क्षेत्र के अन्य अहम मुद्दों को लेकर दोनो देशों के सुरक्षा अधिकारियों के मध्य मंथन हुआ।
इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में बॉर्डर सुरक्षा पर आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर भी सहमति बनी। जबकि नेपाल के एसपी चक्रराज जोशी ने इस बैठक को दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय के लिए महत्वपूर्ण बताया,इसके साथ ही नेपाल पुलिस की और से सीमांत हेतु सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी सहयोग बड़ाने सहित भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।
सीमांत समन्वय हेतु आहूत बैठक में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति,एसपी कंचनपुर नेपाल चक्रराज जोशी, अनुराग डिप्टी कमांडेंट एसएसबी 57 वाहिनी,राजेश पांडे अधीक्षक कस्टम,असिस्टेंट कमांडेंट राम नारायण विश्वास,भागीरथ लावा एसी,पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा,पंकज कुमार कस्टम इंस्पेक्टर,इंस्पेक्टर गड्ढा चौकी नेपाल राम कृष्ण नाथ, भुवन विक्रम शाह, एसएसआई यातायात गड्ढा चौकी नेपाल,इंस्पेक्टर सुंदर सिंह एलआईयू प्रभारी चंपावत,चंद्र मोहन इंस्पेक्टर टनकपुर,लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, एसआई ललित पांडे इंचार्ज बैराज पुलिस चौकी बनबसा, एसआई पीतांबर दत्त भट्ट प्रभारी स्पेशल ब्रांच बनबसा, एसआई शकील अहमद एलआईयू इंचार्ज टनकपुर,इंस्पेक्टर संजीव कुमार सीआईएसएफ बनबसा,महेंद्र कुमार सीआईएसएफ बनबसा मौजूद रहे।