

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले की पुलिस को एक बार फिर नशा तस्वीर रोकथाम को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद के बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बनबसा थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 25 लाख अंतरराष्ट्रीय कीमत की अवैध इसमें के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशा तस्कर के पास से लगभग 112 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।स्मैक तस्कर को बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा एवं एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में बनबसा थाना क्षेत्र के धनुष पुल पुलिस चौकी के समीप से गिरफ्तार किया गया है। बनबसा थानाध्यक्ष एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा से मिली जानकारी अनुसार चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति व पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशों के क्रम में
07 अक्तूबर को बनबसा थाना पुलिस एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी कमलेश भट्ट की सयुंक्त कार्यवाही मे चैकिंग के दौरान स्मैक तस्कर रवि उर्फ गन्ठा पुत्र स्व किशनपाल मुखिया, निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शहांजाहपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा को 112 ग्राम स्मैक अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी की तलाशी के दौरान स्मैक के अलावा 01 बीड़ी का बन्डल,01 सिल्वर पेपर,01 माचिस,01 चैचर ( स्मैक पीने के लिये इस्तेमाल) भी बरामद हुआ।आरोपी स्मैक तस्कर रवि को बनबसा थाना क्षेत्र के धनुष पुल चौकी के निकट से गिरफ्तार किया ग़या। आरोपी स्मैक तस्कर रवि उर्फ गन्ठा एंव उसके अन्य साथी सौरभ उर्फ खुक्का,लखविंदर उर्फ लक्की के विरुद्घ थाना बनबसा में नियमानुसार धारा NDPS Act में मुकदमा SOG प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से पंजीकृत किया गया है।जिस पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार स्मैक तस्कर ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है सौरभ उर्फ खुक्का के स्मैक मगांने पर वह लखविंदर उर्फ लक्की से नानकमत्ता से यह स्मैक लेकर आया था उक्त स्मैक खुक्का को देना था ,खुक्का यह स्मैक बनबसा ,टनकपुर नेपाल स्मैक पीने वालो को ऊंचे दामो पर बेचता है।वही आरोपी से पूछताछ में
प्रकाश में आये अभियुक्त
लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बिजली कलौनी नानकमत्ता ( स्मैक देने वाला) सौरभ उर्फ खुक्का पुत्र नरेशपाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनवसा ( बनवसा स्मैक मगांने वाला के खिलाफ भी पुलिस जांच में जुट चुकी है।पकड़े गए स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख आंकी गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार स्मैक तस्कर रवि के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया की रवि उर्फ गन्ठा पर थाना बनवसा में गुन्डा एक्ट,110 G,चोरी व अवैध शराब के कुल 10 मामले पंजीकृत है।
जबकि प्रकाश में आए अभियुक्त सौरभ उर्फ खुक्का पर थाना बनवसा में 03 अभियोग अवैध शराब व 01 अभियोग NDPS Act का पंजीकृत है।वही अभियुक्त लखविंदर उर्फ लक्की थाना नानकमत्ता,उधम सिंह नगर जनपद का हिस्ट्रीशिटर है। जिस पर थाना नानकमत्ता में कुल पांच अभियोग दर्ज हैं।आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेंद्र कोरंगा थानाध्यक्ष बनबसा,उ0 नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी चम्पावत,हे० का० मतलूब खान (SOG),हेoका० संजय शर्मा थाना बनबसा, कांस्टेबल नासिर हुसैन एसओजी,कांस्टेबल उमेश राज एसओजी,कांस्टेबल जगदीश कन्याल थाना बनवसा,कांस्टेबल सूरज कुमार एसओजी शामिल रहे।