बनबसा: कपिल के धारा प्रवाह भजनों में झूमे शारदा के घाट,लगातार नवें वर्ष जय बाला जी कीर्तन मण्डल ने सावन महाआरती का शारदा घाट बनबसा में किया आयोजन,सावन मास में भक्ति मय हुई इंडो नेपाल सीमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
युवा भजन गायक कपिल भार्गव बनबसा उत्तराखंड,

बनबसा(चंपावत)- नेपाल सीमा से सटे बनबसा शारदा घाट में जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा सावन महाआरती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय शिव भक्त महाआरती आयोजन में प्रतिभाग करने पहुंचे।कपिल के धारा प्रवाह भजनों से शारदा घाट क्षेत्र झूम उठा,घंटी,मजीरे सहित संगीत के वाद्य यंत्रों की कर्ण प्रेमी आवाज गंगा महाआरती शिव भजन व भोले नाथ के जय कारो ने नेपाल भारत सीमा को भक्तिमय बना दिया।नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आवागमन करने वाले नेपाल देश के यात्री भी शारदा के घाट पर आयोजित महा कीर्तन भजन से खुद को जोड़ने से नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

कीर्तन मण्डल के संस्थापक सदस्य व प्रसिद्ध भजन गायक कपिल भार्गव ने बताया कि जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा बनबसा में शारदा घाट के किनारे पिछले नौ वर्षों से सावन माह में आरती का आयोजन किया जाता रहा है।ऋषिकेश हरिद्वार की तर्ज पर बनबसा शारदा घाट को भी ख़ास पहचान दिलाने के लिए भजनमय आरती का आयोजन उनकी टीम स्थानीय जन मानस के साथ करते आ रही है। ताकि आने वाले समय में बनबसा शारदा घाट को भी अपनी अलग पहचान के साथ देश विदेश में ख्याति मिल सके।वही महाआरती आयोजन में उत्तराखण्ड के युवा भजन गायक कपिल भार्गव द्वारा गाई गई-सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई……भजन को काफ़ी अधिक सराहा गया।सभी भक्त जन कपिल के धारा प्रवाह भजनों में झूमने को मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

हम आपको बता दे की प्रत्येक सावन माह में यहाँ आयोजित होने वाली आरती में बनबसा टनकपुर , खटीमा और नेपाल के सैकडो लोग हिस्सा लेते है। सुरक्षा की दृष्ठि से नेपाल सीमा पर बनी बनबसा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी और एस डी आर एफ़ के के सुरक्षा कर्मी और गोतोखोर भी शारदा घाट पर आरती के दिनों विशेष तौर पर तैनात रहते है। इस मौके पर कपिल भार्गव ने आयोजन कमेटी की और से सुरक्षा कर्मियों और विद्युत व्यवस्था करने वाले कर्मियों का भी विशेष आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

आरती में कीर्तन मण्डल के वरिष्ठ सदस्य मनोज मित्तल, अभिषेक गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, सरदार स्वीटी सिंह, ललित वर्मा, जनक चंद, डॉ मनीष श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, राजकुमार पारिक, चंद्र शेखर भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश उप्रेती, केसर सिंह खोलिया, शिव नारायण साहू, विक्की कापड़ी,आशीष भट्ट, गौरव कापड़ी सहित सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles