बनबसा: कपिल के धारा प्रवाह भजनों में झूमे शारदा के घाट,लगातार नवें वर्ष जय बाला जी कीर्तन मण्डल ने सावन महाआरती का शारदा घाट बनबसा में किया आयोजन,सावन मास में भक्ति मय हुई इंडो नेपाल सीमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
युवा भजन गायक कपिल भार्गव बनबसा उत्तराखंड,

बनबसा(चंपावत)- नेपाल सीमा से सटे बनबसा शारदा घाट में जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा सावन महाआरती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय शिव भक्त महाआरती आयोजन में प्रतिभाग करने पहुंचे।कपिल के धारा प्रवाह भजनों से शारदा घाट क्षेत्र झूम उठा,घंटी,मजीरे सहित संगीत के वाद्य यंत्रों की कर्ण प्रेमी आवाज गंगा महाआरती शिव भजन व भोले नाथ के जय कारो ने नेपाल भारत सीमा को भक्तिमय बना दिया।नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आवागमन करने वाले नेपाल देश के यात्री भी शारदा के घाट पर आयोजित महा कीर्तन भजन से खुद को जोड़ने से नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: टनकपुर नगर पालिका पर ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने काम का भुगतान ना करने का लगाया आरोप,28 अगस्त तक काम का भुगतान ना होने पर परिवार सहित धरने की चेतावनी की जारी,पांच सभासदों के इस्तीफे के बाद अब ठेकेदार के उत्पीड़न के आरोपों से फिर चर्चाओं में नगर पालिका टनकपुर

कीर्तन मण्डल के संस्थापक सदस्य व प्रसिद्ध भजन गायक कपिल भार्गव ने बताया कि जय बाला जी कीर्तन मण्डल द्वारा बनबसा में शारदा घाट के किनारे पिछले नौ वर्षों से सावन माह में आरती का आयोजन किया जाता रहा है।ऋषिकेश हरिद्वार की तर्ज पर बनबसा शारदा घाट को भी ख़ास पहचान दिलाने के लिए भजनमय आरती का आयोजन उनकी टीम स्थानीय जन मानस के साथ करते आ रही है। ताकि आने वाले समय में बनबसा शारदा घाट को भी अपनी अलग पहचान के साथ देश विदेश में ख्याति मिल सके।वही महाआरती आयोजन में उत्तराखण्ड के युवा भजन गायक कपिल भार्गव द्वारा गाई गई-सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई……भजन को काफ़ी अधिक सराहा गया।सभी भक्त जन कपिल के धारा प्रवाह भजनों में झूमने को मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत

हम आपको बता दे की प्रत्येक सावन माह में यहाँ आयोजित होने वाली आरती में बनबसा टनकपुर , खटीमा और नेपाल के सैकडो लोग हिस्सा लेते है। सुरक्षा की दृष्ठि से नेपाल सीमा पर बनी बनबसा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी और एस डी आर एफ़ के के सुरक्षा कर्मी और गोतोखोर भी शारदा घाट पर आरती के दिनों विशेष तौर पर तैनात रहते है। इस मौके पर कपिल भार्गव ने आयोजन कमेटी की और से सुरक्षा कर्मियों और विद्युत व्यवस्था करने वाले कर्मियों का भी विशेष आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: घरों से मोबाइल फोन चुराने वाले यूपी निवासी युवक को पुलिस ने चोरी के फोन के साथ किया गिरफ्तार,गिरफ्तार चोर पर यूपी में भी है आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, सीओ टनकपुर ने किया फोन चोरी घटना का खुलासा

आरती में कीर्तन मण्डल के वरिष्ठ सदस्य मनोज मित्तल, अभिषेक गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, सरदार स्वीटी सिंह, ललित वर्मा, जनक चंद, डॉ मनीष श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, राजकुमार पारिक, चंद्र शेखर भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश उप्रेती, केसर सिंह खोलिया, शिव नारायण साहू, विक्की कापड़ी,आशीष भट्ट, गौरव कापड़ी सहित सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles