बनबसा: सुपर कॉप बनी बनबसा थाना पुलिस,24 घण्टे के भीतर बनबसा क्षेत्र से 03 गुमशुदा को हरियाणा राज्य से किया गया बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- देश के टॉप थ्री थानों में कोई पुलिस स्टेशन ऐसे ही शुमार नहीं हो जाता। उसके लिए थाने की पुलिस टीम को अपराध के निवारण व जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सुपर कॉप बनकर काम करना पड़ता है। एक बार फिर चंपावत जनपद के बनबसा थाने ने इस बात को सिद्ध किया है की थाने में दर्ज होने वाले कोई भी मामले में थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम हमेशा अपना बेस्ट देने का काम करती है।

पूरे मामले के अनुसार दिनाँक-08 सितंबर को भजनपुर, बनबसा, निवासी 01 महिला द्वारा बनबसा थाने में सूचना दी गई की उसकी उम्र-14 वर्षीय पुत्री स्कूल के लिए कहकर गई थीं जो कि वर्तमान तक घर वापिस नहीं आई है। जिस सम्बंध में थाना बनबसा पर त्वरित रूप से मुकदमा FIRN0-95/2024 U/S 140(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जबकि दूसरे मामले में बनबसा भजनपुर निवासी 01 व्यक्ति द्वारा थाने में सूचना दी गई कि दिनाँक-08 सितंबर को समय -11.30 बजे खुद की पत्नी अपनी बच्ची के साथ घर से कही चली गई है जो वर्तमान तक घर वापिस नही आई है।उक्त दोनों गुमसुदगी के मामले में बनबसा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।बनबसा थाना पुलिस ने पुलिस कप्तान के निर्देश व सीओ के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान के नेतृत्व में उपरोक्त गुमशुदाओं की तलाश हेतु त्वरित पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटजों को चैक किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी गुमशुदाओं के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन /सीडीआर आदि की जानकारी के आधार पर गुमशुदाओं का हरियाणा राज्य के रोहतक में होना पाया गया।

थाना क्षेत्र से गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु पुलिस टीम को हरियाणा राज्य के रोहतक को रवाना किया गया । पुलिस टीम ने उक्त गुमशुदा महिला को उसकी बच्ची तथा पडोस की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की के साथ अपनी रिश्तेदारी में शिवाजी नगर रोहतक से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदाओं के बयानों के आधार पर उनके साथ किसी जुर्म दस्तनदाजी का होना नही पाया गया । पुलिस टीम द्वारा 10 सितंबर को उक्त गुमशुदाओं को सकुशल हरियाणा राज्य के रोहतक जिले से थाना बनबसा लाया गया। थाना बनबसा मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात सभी गुमशुदाओं को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

बनबसा पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु की गई त्वरित कार्यवाही का परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया।वही गुमशुदाओं को बरामद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, अ0उ0नि0 जीवन चन्द्र जोशी, अ0उ0नि0 रवि चन्द्र जोशी, हे0का0 181 विजय राणा , म0हे0का0 सरिता विश्वकर्मा, का0 78 उमेश प्रसाद शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page