बनबसा थाना पुलिस नें चोरी की बाईक बरामद कर आरोपित को टनकपुर से किया गिरफ्तार,आरोपी बाइक चोर पूर्व में एनडीपीएस व चोरी के मामले में जा चुका है जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा में 26 जुलाई को चोरी हुई बाईक पुलिस नें बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से बाईक बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा द्वारा मीडिया को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया की बनबसा मीना बाजार निवासी जय प्रकाश अग्रवाल पुत्र मदन लाल नें बनबसा थाने में अपनी बाईक संख्या UK03A-2502 26 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने से सम्बंधित तहरीर सौपी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट को सौपी गयी। उन्होंनें कहा काफी प्रयासो के बाद व लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के बाद आखिरकार आरोपित 24 वर्षीय रिजवान सैफी उर्फ आका पुत्र रफीक निवासी ग्राम मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत को टनकपुर कोतवाली रोड पर एक सैलून की दूकान से रविवार की रात लगभग एक बजे बाईक सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध धारा 303 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

उन्होंनें बताया आरोपित पेशेवर अपराधी है, इससे पूर्व वह एनडीपीएस एक्ट व दो बार चोरी की वारदात के तहत जेल जा चुका है।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह विष्ट, हेका प्रकाश सिंह, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, ललित कुमार और कैलाश अधिकारी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles