बनबसा: राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड ने राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का बनबसा में किया आयोजन,सीएम के विधानसभा प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड के द्वारा चंपावत जिले के बनबसा में राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुनरबाज बच्चों ने नृत्य व गायन विद्या का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने शिरकत कर प्रतिभागी बच्चो का उत्साहवर्धन किया।साथ ही प्रतिभावो को मंच प्रदान करने हेतु शानदार आयोजन हेतु राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड संस्था की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर संस्था के द्वारा सीमांत क्षेत्र के मेधावी बच्चों, कवि व साहित्यकारों,शिक्षाविदों, पत्रकारों,संगीतज्ञों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए।कवि व साहित्यकारों में खटीमा से आए वरिष्ट साहित्यकार डॉक्टर महेंद्र प्रताप पांडे,कवि राम रतन यादव,त्रिलोचन जोशी,हेमा जोशी,युवा कवि आकाश प्रभाकर,बनबसा से रविंद्र पांडे पपिहा,टनकपुर से नीरज कुमार के अलावा पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में दीपक फुलेरा व बनबसा के पत्रकार सुरेश उप्रेती को पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करना है। जिस पर आज उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड संस्था के द्वारा राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभावों को मंच प्रदान कर उन्हे अपने क्षेत्र में बेहतर करने हेतु प्रेरित किया है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

कार्यक्रम में मुख्य अथिति सीएम विधानसभा प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार,प्रशासनिक अधिकारी सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर जीवन सिंह नेगी,प्रकाश गोस्वामी, राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय युवा वाहिनी,राष्ट्रीय युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट,श्रीमती सुधा बिष्ट,हेमा जोशी,सुनीता मुरारी,बलबीर प्रजापति,रविंद्र पांडे, बासु चौड़ाकोटी,जानकी चंद,सहित संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग व बाहर से आए प्रतिभागी बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles