बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी ने तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में, बल के सतर्क जवानों ने गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोककर गहन तलाशी ली।गुप्त सूचना के आधार पर वाहन संख्या UK 06 CA 0120 को जांच हेतु रोका गया। जांच के दौरान, वाहन में 03 भैंस एवं 01 बछड़ा बरामद किया गया, जिसे अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहा था, परंतु उसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के संदेह में वाहन व पशुओं को जब्त कर लिया गया तथा आगे की विधि-संगत कार्रवाई हेतु पुलिस थाना बनबसा को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

एसएसबी अधिकारियों द्वारा बताया गया की सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और तस्करी पर कठोर प्रहार करने के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस अभियान से अवैध व्यापार पर एक और प्रभावी अंकुश लगाया गया है।
इस सफल अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एम. अच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles