बनबसा: सेवा संकल्प फाउण्डेशन द्वारा बनबसा के चंदफार्म इलाके में सीएम धामी की धर्मपत्नी गीता धामी की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण अभियान की करी गई शुरुवात,पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामीण व वन क्षेत्र में फलदार व छायादार पोधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी रविवार को सीएम की विधानसभा चंपावत के बनबसा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस अवसर पर श्रीमती गीता धामी ने चंदफार्म इलाके सेवा संकल्प फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू किए गए वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात की गई।हम आपको बता दे की
सेवा संकल्प फाउण्डेशन नाम की सामाजिक संस्था का गठन स्वयं श्रीमती गीता धामी द्वारा विभिन्न सामाजिक उद्देश्यों के लिए किया गया है।

वही संस्था ने अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु रविवार को बनबसा के चंदफार्म इलाके में श्रीमती धामी के नेतृत्व में विशेषकर इस वर्ष बड़ी भीषण गर्मी के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना और वृक्षारोपण के महत्व से आम जन को जागरूक करने का संकल्प सिद्ध करने का अभियान चलाया। इस क्रम में श्रीमती धामी के नेतृत्व में उक्त संस्था के माध्यम से बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

विधानसभा चम्पावत के ग्राम सभा बनबसा के चन्द फार्म में शिव मन्दिर के समीप वनभूमि और गाँव की सड़क के किनारे में फलदार व छायादार बृक्षों का रोपण किया। गीता धामी ने कहा कि चम्पावत प्रकृति की गोद में बसा प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण व आच्छादित है। प्रकृति को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है। वनों को संरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ लगाने होंगे, तभी धरा को हरा बनाने का हम सबका संकल्प साकार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का मुकेश बोरा प्रकरण पर बयान,महिला उत्पीड़न पर कोई भी हो सरकार करेगी कड़ी कार्यवाही,कानून कर रहा है अपना काम

कार्यक्रम में गौरव सेनानी संगठन कै० भानी चन्द ने कहा कि समाजसेवी गीता धामी के द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिए किये गये वृक्षारोपण व पौध वितरित के कार्यो की सराहना की और भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों में निरन्तर हाथ बटाते रहेगें। जबकि समूह की महिला अध्यक्ष सुनीता ने इस अवसर पर कहा कि सेवा संकल्प का ध्येय कार्य की शुरूवात है यह बहुत ही सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा बाढ़ पीड़ितों के सहायार्थ अब लायंस क्लब खटीमा आया आगे,लॉयन्स इंटरनेशनल द्वारा भेजी राहत सामग्री का किया आपदा प्रभावितों को वितरण

इस बृहद वृक्षारोपण कार्यकम में हेमा जोशी, दमन्ती देवी, माधवी धामी, रूकमणी उनियाल, विमला विष्ट, रूची धस्माना, ग्राम प्रधान बनबसा सुमन चन्द, सुनिता मुरारी, पूरन मेहरा, कमलेश भट्ट, पुष्कर कापड़ी, मंयक पन्त, जतिन देउपा, लक्ष्मी खोलिया बबली देवी सहित बड़ी संख्या में युवाओं, किकेट खिलाड़ियों, पूर्व सैनिकों तथा आस-पास के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ फलदार आम, लीची, नींबू, अमरूद, चीकू, कटहल, नाशपाती, छायादार फाइकर, बोटल ब्रुस, चितवान प्रजाति के पेड़ लगाये।साथ ही रोपित पोधो के संरक्षण का भी संकल्प लिया।इस अवसर पर सेवा संकल्प संस्था की ओर से श्रीमती गीता धामी के कर कमलों के माध्यम से आमजन को लगभग 400 पौध भी वितरित किये गये।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page