बनबसा: एसपी चंपावत अजय गणपति ने केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा के बच्चो को नशे,साइबर क्राइम व यातायात को लेकर किया जागरूक,विद्यालय के टॉपर्स बच्चो को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य को लेकर चंपावत पुलिस लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम में जिले के एसपी अजय गणपति मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी परिसर पहुंच छात्र छात्राओं को नशे,साइबर क्राइम व यातायात जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय सभागार ने एसपी अजय गणपति का केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार वत्स ने पुष्पगुच्छ व स्मृति देकर सम्मान किया।वही एसपी ने कॉलेज प्राचार्य व शिक्षक गणों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

एसपी गणपति ने जागरूकता कार्यक्रम में केवी के छात्र छात्राओं को युवाओं में बढ़ते नशे के चलन को लेकर जागरूक किया।उन्होंने बताया किस तरह ड्रग्स युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है।नशे के दुष्प्रभाव के विषय में भी एसपी ने बच्चो को विस्तार से समझाया।इसके अलावा एसपी गणपति द्वारा साइबर क्राइम व यातायात के विषय में भी केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी के बच्चो को जानकारी दी।साथ ही छात्र छात्राओं को एजुकेशन कैरियर टिप्स भी एसपी द्वारा दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के टॉपर्स बच्चो को भी एसपी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जनपद पुलिस लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से ड्रग फ्री उत्तराखंड के अभियान को चला रही है इसी क्रम में उन्होंने आज बनबसा एनएचसी केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को नशे, यातायात व साइबर क्राइम के विषय में जागरूक किया है। उन्होंने कहा है कि जनपद में इस वर्ष नशे रोकथाम को लेकर 42 मुकदमे दर्ज कर 58 लोगो को जेल भेजा गया है।साथ ही पूरे जनपद में पुलिस टीमों के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा के प्राचार्य राजेश कुमार वत्स ,पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर शिवराज सिंह राणा,बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान,टनकपुर कोतवाली निरीक्षक योगेश उपाध्याय सहित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद मोहम्मद मुद्दासिर,सुमेरी लाल,बी के पुष्कर,गणेश पोखरिया सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles