बनबसा: उत्तर प्रदेश से आकर बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बाइक से सवारी ढोने वालों संदिग्ध लोगो पर व्यापार मंडल ने जताई चिंता, बनबसा थाने में सीओ को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- प्रदेश में अपराध व नशे के बढ़ते कारोबार पर सूबे से बाहर के लोगों की संलिप्तता समय-समय पर सामने आने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा भी जहां पुलिस महकमे को बाहरी लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देश पर पुलिस महकमा लगातार बाहरी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही आम जनता से भी बाहरी लोगों की सूचना पुलिस महक में से साझा करने की अपील पुलिस विभाग करता रहा है।

वहीं भारी लोगों की उत्तराखंड में घुसपैठ व अनैतिक कारोबार करने वालो के खिलाफ अब बनबसा व्यापार मंडल भी एक्शन के मूड में है। बनबसा भारत नेपाल सीमा पर रोजाना उत्तर प्रदेश से आकर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा सवारियों को धोने के अनैतिक कारोबार पर कार्रवाई हेतु बनवास व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत भंडारी महामंत्री अभिषेक गोयल शंकर लाल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बनबसा थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप इस तरह के बाहरी लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

बनबसा व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को ज्ञापन सौंप बताया गया की बनबसा बॉर्डर पर बनबसा से महेंद्रनगर, महेंद्रनगर से गड्ढा चौकी व गड्ढा चौकी से बनबसा के बीच यूके 03, uk 04 , up 25, up 26 सहित महेंद्रनगर नेपाल की म अ प नंबर की मोटर साइकिलें बनबसा रोडवेज परिसर मेन मार्केट व चौराहों से सवारियों को अवैध रूप से मनमाना किराया वसूल कर अवैध कार्य को सीमा क्षेत्र में संचालित कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

बाहरी लोगों के इस अवैध कारोबार से बनबसा व्यापारियों का जहां व्यापार प्रभावित हो रहा है वही टुकटुक मैजिक चालकों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

बनबसा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप आशंका व्यक्त करी है कि बनबसा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बाईकों का संचालन करने वाले लोग संदिग्ध प्रवृति के भी हो सकते है। इसलिए इस तरह के लोगों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।ताकि बनबसा क्षेत्र के व्यापारिक हितों व शांति को बरकरार रखा जा सके।

बनबसा थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, महामंत्री अभिषेक गोयल कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल शंकर लाल वर्मा,उपाध्यक्ष आशीष गर्ग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles