बनबसा: उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के मोहन राम बने चम्पावत के जिलाअध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का विस्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- जनपद चम्पावत के बनबसा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम को उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा नें चम्पावत जिले का जिला अध्यक्ष घोषित किया हैं। प्राइमरी पाठशाला फागपुर में महासभा की आयोजित बैठक में जिला संयोजक रिटायर्ड बीडीओ कैलाश राम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

जिला अध्यक्ष मनोनीत होनें के बाद मोहन राम नें कहा कि वह महासभा संगठन को जिला स्तर पर मजबूती देने का कार्य करेंगे। जिला ईकाई में अपने अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कार्यों को बखूबी अंजाम देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को महासभा से जोड़कर बेहतर संगठन बनाएंगे ताकि महासभा के विचारों और कार्यों को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

महासभा के जिला अध्यक्ष बनने पर मोहन राम को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र, प्रदेश महामंत्री रघुनाथ लाल आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, डॉ राधा बाल्मीकि, प्रदेश सचिव राजू महर आदि नें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए कहा कि संघर्षशील, जुझारू और ईमानदार मोहन राम के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन धरातल पर मजबूत होगा, और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

बैठक में फागपुर के ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद्र, उप प्रधान खुशाल राम, कैप्टन चन्दर राम टम्टा, कैलाश चंद्र भारती, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद पिलखवाल, जगदीश बहादुर थापा, भरत राम, सुरेश राम, गणेश राम, जगदीश राम, दीपक राम, कुंदन राम टम्टा, दीवानी राम, मनोज कुमार, बलदेव कुमार, प्रकाश चंद्र, विजय कुमार, रमेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles