

बनबसा (चम्पावत)- बनबसा नगर पंचायत में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी अध्यक्ष बनने के उपरांत नगर की सफाई व्यवस्थाओं को लेकर एक्शन में आ गई है।
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बनबसा में नगर पंचायत चेयरमेन रेखा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।आगामी पूर्णागिरी मेले के मद्देनजर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने की स्वच्छता अभियान के साथ शुरुवात की गई।

बनबसा नगर पंचायत में अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में गुरु रविदास जयंती व आगामी पूर्णागिरि मेले को लेकर नगर के मीना बाजार वन चौकी से एन.एच.पी.सी. रोड पर वृहद सफाई अभियान चलाया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने के अपने संकल्प को भी दोहराया।

बनबसा नगर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, सभासद मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप, पूर्व सभासद पंकज भट्ट के अलावा कार्यालय कर्मी भूपेन्द्र तिवारी, जगदीश जोशी, गिरीश कापड़ी, नीतू पन्त, कुसुम देउपा, विनोद चन्द एव पर्यावरण पर्यवेक्षक योगेश बेलवाल, ओमपाल, प्रमोद के अलावा समस्त पर्यावरण मित्रों द्वारा स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया।







