बनबसा पुलिस व एसएसबी का नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार,संयुक्त अभियान में दो नेपाली युवकों से साढ़े छ किलो अवैध चरस बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट मोड़ पर है एसएसबी व पुलिस

बनबसा(चंपावत)- बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बनबसा थाना पुलिस व एसएसबी का नशे की रोकथाम को लेकर अभियान जारी है।नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए बनबसा थाना पुलिस व सशस्त्र सीमा बल ने चेकिंग के दौरान दो नेपाली युवकों को लगभग साढ़े छ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।दोनो ही आरोपी नेपाली युवक नेपाल से तस्करी कर चरस भारत बेचने को ला रहे थे इसी दौरान दोनो को चरस के साथ बनबसा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

उक्त मामले में बनबसा पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बनबसा बॉर्डर पर पिलर नंबर 805 से दो सौ मीटर पहले बनबसा शारदा बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे पुलिस टीम व एसएसबी बल के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान में थे इसी दौरान दो नेपाली युवकों पूरन बूढ़ा उम्र 28 निवासी जिला बंजांग कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 3 किलो 465 ग्राम व रविंद्र बूढ़ा उम्र 29 निवासी जिला बजांग कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 3 किलो 100ग्राम अवैध चरस कुल साढ़े छ किलो चरस बरामद की गई है।दोनो ही आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

वही चरस सहित नेपाली तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जागवान,शारदा बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित मोहन पांडे,सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह ,सहित एसएसबी बल से निरीक्षक मुस्तकिम अहमद,कांस्टेबल अमित सिंह परिहार,कांस्टेबल जेकेश मनी त्रिपाठी,कांस्टेबल कन्हैया द्विवेदी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

वही नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में चरस बरामदगी करने वाली पुलिस व एसएसबी टीम की जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुम्भार,पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर व असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी आर एन बिस्वास ने सराहना की है।साथ ही नशे के खिलाफ बनबसा बॉर्डर पर संयुक्त प्रयासों से अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस व एसएसबी बल को प्रेरित किया।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles