बनबसा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर ग्लोरियस एकेडमी बनबसा में आयोजित हुआ प्रथम विज्ञान मेला,स्कूल के मेधावी बच्चों द्वारा तैयार किए गए 60 से अधिक विज्ञान आधारित शानदार प्रोजेक्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- 28 फरवरी को पूरे देश में महान वैज्ञानिक सी वी रमन के विज्ञान को दिए गए शानदार रमन इफेक्ट की वजह से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चो में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य, युवाओं को विज्ञान में करियर के लिए प्रेरित करना और भारत की समृद्ध वैज्ञानिक विरासत का जश्न मनाने के उद्देश्य से चंपावत जनपद के बनबसा स्थित ग्लोरियस एकेडमी स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रथम विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉक्टर स्वाति तिवारी व स्कूल प्रबंधक रविंद्र पांडे द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

स्कूल परिसर में आयोजित प्रथम विज्ञान मेले में स्कूल के मेधावी बच्चों ने विज्ञान पर आधारित 60 से अधिक प्रोजेक्ट का निर्माण किया। जिसकी एग्जिबिशन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में लगाई गई।
स्कूल के बच्चों द्वारा स्वयं तैयार किए गए 60 से अधिक प्रोजेक्ट्स, गेम्स और पज़ल्स आदि को विज्ञान मेले में शानदार व प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

हम आपको बता दे की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने 28 फरवरी सन् 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

ग्लोरियस एकेडमी में आयोजित विज्ञान मेले में विभिन्न देश व विदेश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों जैसे आइंस्टीन, न्यूटन, पतंजलि, आर्यभट्ट एवं मैडम क्यूरी के रूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ‘Trash to toys’ के संदेश को दर्शाते विभिन्न खिलौनों ने बेकार पड़ी चीजों को नया रूप देना सिखाया।वही विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट में ह्यूमन बॉडी फंक्शन,किडनी फंक्शन,वैक्यूम क्लीनर, वाटर सर्कल, मौसम चक्र,ग्लोबल वार्मिंग,पर्यावरण प्रदूषण,चंद्र ग्रहण,सूर्य ग्रहण सहित विभिन्न विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट का निर्माण कर उनका शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे अतिथि गण व अभिभावकों द्वारा विज्ञान मेले में बच्चो की विज्ञान आधारित शानदार प्रस्तुति को बेहद सराहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान

प्रथम विज्ञान मेले में विज्ञान मेला समन्वयक नक्षत्र पांडे, स्कूल प्रबंधक रविंद्र पांडे, प्रधानाचार्य जी एस अधिकारी,पंकज मुरारी,स्कूली बच्चो के अभिभावक व अतिथि गण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles