बनबसा: सीमावर्ती नेपाल के गांव से भटक कर बनबसा बॉर्डर पर पहुंची दो नेपाली लड़कियों को सकुशल बरामद कर बैराज चौकी इंचार्ज ललित पांडे ने नेपाल एनजीओ व पुलिस के किया सपुर्द,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा शारदा बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे ने नेपाल से भटक कर भारत बैराज क्षेत्र में पहुंची दो नेपाली लड़कियों को सकुशल बरामद कर नेपाल की एनजीओ के सपुर्द कर दिया। दोनों ही नेपाली लड़कियों ने रास्ता भटक कर भारत आने की बात बनबसा पुलिस को बताई।

उक्त मामले में उपनिरीक्षक ललित पांडेय प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा ने बताया की महिला होमगार्ड तनुजा महर द्वारा उनको मोबाइल फोन के माध्यम से बताया गया की उनकी एक सहेली जो कैनाल बनबसा क्षेत्र में रहती हैं उसने उन्हें फोन कर बताया कि, 02 लड़कियां काफी समय से शारदा बैराज के आसपास घूम रही हैं,जो काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में खुलेगा उत्तराखंड का पहला पिंक पुस्तकालय,जिये पहाड़ समिति ने बालिकाओं के लिए की सराहनीय पहल,उत्तराखंड का होगा पहला पिंक पुस्तकालय

महिला होमगार्ड की सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी शारदा बैराज में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए तो दो लड़कियां चौकी क्षेत्र में घूमती हुई नजर आई। जिन्हें शारदा चौकी पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया। दोनों बालिकाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि, वह नेपाल के बॉर्डर क्षेत्र गांव चांदनी दुधारा की रहने वाली हैं । दोनों की उम्र लगभग 15 वर्ष के आसपास है। रास्ता भटक कर गलती से पहली बार इंडिया आ गई थी और रास्ता भूल गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित

इसके तत्पश्चात इन बालिकाओं को सकुशल घर पहुंचाने हेतु नेपाल राष्ट्र में सक्रिय संस्था थ्री एंजेल्स गड्ढा चौकी नेपाल से संपर्क किया गया।सूचना पर नेपाल एनजीओ व नेपाल पुलिस चौकी शारदा बैराज पहुंचे । दोनों नाबालिक बालिकाओं को नेपाल 03 एंजिल्स संस्था वह गड्ढा चौकी नेपाल पुलिस के सुपूर्द किया गया।

थ्री एंजेल एवं नेपाल पुलिस द्वारा बनबसा पुलिस की संवेदनशीलता की सराहना की गई।इसके उपरांत एनजीओ व नेपाल पुलिस दोनो बालिकाओं को नेपाल राष्ट्र ले जाने को लेकर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

पुलिस टीम बनबसा की
एसआई ललित पांडेय ,प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा,
हे.कां.परमजीत सिंह, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा,हेड कांस्टेबल विनोद यादव
हेड कांस्टेबल रघुनाथ गोस्वामी शामिल रहे।
जबकि थ्री एंजेल्स नेपाल व नेपाल पुलिस टीम में श्रीमती लक्ष्मी गिरी
माहेश्वरी दमाई
( थ्री एंजेल्स नेपाल)
कांस्टेबल गणेश भट्ट नेपाल पुलिस शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles