अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी के विद्यार्थियों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर कोतवाली टनकपुर पुलिस तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के द्वारा एक मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया।उपरोक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 आयु वर्ग में मोहित बम ने 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं निवेद टम्टा दूसरा स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं की सीनियर आयु वर्ग में विद्यालय की पायल चंद दूसरा स्थान हासिल किया तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा अंजली मौनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इससे पूर्व भी 23 जून 2023 को ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में टनकपुर में विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर कराई गई थी जिसमें एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा अभय धोनी स्वर्ण पदक गोला फेंक,नीतू चंद स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो,पायल चंद रजत पदक 4×400 मीटर रिले रेस,सागर कन्याल रजत पदक 800 मीटर,प्रिंस कार्की 1500 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें मिहिर मनराल स्वर्ण पदक डिस्कस थ्रो,भूपेंद्र बिष्ट रजत पदक लॉन्ग जंप तथा 4×400 मीटर रिले रेस,अंजलि मौनी रजत पदक 4×400 मीटर रिले रेस में प्राप्त किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह के द्वारा के द्वारा सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने पुलिस प्रशासन के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की व समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि खेल (sports) का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है क्योंकि यह मनोरंजन से लेकर स्वास्थ्य तक जुड़ा है। खेल से जीवन में सकारात्मक बनने की भी सीख मिलती है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के फिर प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती, भरत बिष्ट, विजय रावत, कमल इकराल को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर श्री विक्टर आईवन, श्री हरीश भट्ट, श्री सुरेश ओली, श्री दिगंबर भट्ट, श्री विक्रम नाथ, श्री मनीष ठाकुर, श्री सुरेंद्र रावत, श्री दया किशन पंत,ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page