खटीमा(उधम सिंह नगर)- भारत विकास परिषद् खटीमा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय प्रश्न मंच राणा प्रताप इण्टर कालेज के स्व. सोबन सिंह जीना सभागार में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी,
प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा,
राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य सुखजीत खिण्डा,
शाखा अध्यक्ष सुनील रैदानी,
कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयल,
महिला संयोजिका सोनिया सुनेजा गीताराम बंसल की उपस्थिति में भारत माता, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर,दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम् के साथ किया गया।
प्रश्न मंच क्षेत्र के 18 विद्यालयों ने कनिष्ठ वर्ग एवं 19 विद्यालयों ने वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभाग किया।
लिखित परीक्षा के 5600 बच्चों में से चुनकर आए इन बच्चों के मध्य पहले एलिमिनेशन राउंड से
सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले 6 विद्यालयों का चयन किया गया।
भूगोल, इतिहास, विविध,बंजर , रैपिड इत्यादि राउंड में हुई प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किए गए।
परिणाम इस प्रकार रहा,
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम
हिंद पब्लिक स्कूल खटीमा के निकिता चंद व खुशबू रेखाड़ी
द्वितीय
राजकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर खटीमा के अर्नब पाण्डेय व योगेश
तृतीय
सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा के आदित्य उपाध्याय व अर्थ राना।
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम
शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल खटीमा के हर्षित यादव व दिवाकर पाठक
द्वितीय
डायनेस्टी माडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकीफार्म के पुलकित जोशी व हिमानी सिराला
तृतीय
हिंद पब्लिक स्कूल खटीमा के रक्षित गहतोड़ी व उदित बिष्ट
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन
शाखा सचिव नीरज रस्तोगी,
कार्यक्रम संयोजक भुवन उप्रेती द्वारा किया गया।
नीरज कुमार विशाल गोयल
नीरज वर्मा विवेक अग्रवाल
दीप खर्कवाल अतुल अरोरा
विष्णु शर्मा रितेश टंडन दलजीत खिण्डा मंजू खन्ना मंजू गोयल मुकेश गुप्ता संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।