खटीमा(उधम सिंह नगर)– नैनीताल -उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट बुधवार को सीमान्त खटीमा के दौरे पर पहुँचे।इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने खटीमा की पुरानी तहसील परिसर में प्रस्तावित शहीद स्मारक निर्माण स्थल का दौरा किया।सांसद भट्ट के साथ शहीद स्मारक निर्माण संस्था के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा।
सांसद अजय भट्ट ने शहीद स्मारक निर्माण के सम्बंध में निर्माण एजेंसी आर ई डब्लू के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।वही मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान राज्य निर्माण हेतु अपनी जान गंवाने वाले खटीमा के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में खटीमा पुरानी तहसील स्थल में राज्य सरकार द्वारा शहीद स्मारक का भव्य निर्माण कराया जाना है।क्योंकि शहीद आंदोलनकारियों की बदौलत ही हम सभी को उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति हुई है।इसलिए खटीमा में भी राज्य आंदोलनकारी शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार मसूरी की तर्ज पर शहीद स्मारक का निर्माण करवाएगी।आज उन्होंने खटीमा पहुँच शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण कर शहीद स्मारक निर्माण संस्था आरईडब्लू के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।जल्द ही खटीमा में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
वही गौरतलब है कि खटीमा पुरानी तहसील में जहां राज्य सरकार ने एक बीघा जमीन शहीद स्मारक निर्माण हेतु पूर्व में आवंटित की थी।वही सरकार द्वारा शहीद स्मारक निर्माण हेतु 50 लाख की धनराशि भी आवंटित हो चुकी है।वही शासन प्रशासन द्वारा अगले पांच माह में शहीद स्मारक निर्माण के निर्माण संस्था को निर्देश दिए है।वही इस दौरान सांसद अजय भट्ट के साथ एसडीएम निर्मला बिष्ट,तहसीलदार यूसुफ अली,राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, भाजपा के अमित पांडे,गणेश ठकुराठी,गोपाल बोरा,किशोर जोशी,गम्भीर सिंह धामी,संतोष अग्रवाल,नवीन कन्याल,विनोद जोशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।