मसूरी की तर्ज पर खटीमा में बनेगा भव्य शहीद स्मारक- सांसद अजय भट्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)– नैनीताल -उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट बुधवार को सीमान्त खटीमा के दौरे पर पहुँचे।इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने खटीमा की पुरानी तहसील परिसर में प्रस्तावित शहीद स्मारक निर्माण स्थल का दौरा किया।सांसद भट्ट के साथ शहीद स्मारक निर्माण संस्था के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा।

अजय भट्ट,सांसद नैनीताल लोकसभा क्षेत्र

सांसद अजय भट्ट ने शहीद स्मारक निर्माण के सम्बंध में निर्माण एजेंसी आर ई डब्लू के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।वही मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान राज्य निर्माण हेतु अपनी जान गंवाने वाले खटीमा के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में खटीमा पुरानी तहसील स्थल में राज्य सरकार द्वारा शहीद स्मारक का भव्य निर्माण कराया जाना है।क्योंकि शहीद आंदोलनकारियों की बदौलत ही हम सभी को उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति हुई है।इसलिए खटीमा में भी राज्य आंदोलनकारी शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार मसूरी की तर्ज पर शहीद स्मारक का निर्माण करवाएगी।आज उन्होंने खटीमा पहुँच शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण कर शहीद स्मारक निर्माण संस्था आरईडब्लू के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।जल्द ही खटीमा में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

वही गौरतलब है कि खटीमा पुरानी तहसील में जहां राज्य सरकार ने एक बीघा जमीन शहीद स्मारक निर्माण हेतु पूर्व में आवंटित की थी।वही सरकार द्वारा शहीद स्मारक निर्माण हेतु 50 लाख की धनराशि भी आवंटित हो चुकी है।वही शासन प्रशासन द्वारा अगले पांच माह में शहीद स्मारक निर्माण के निर्माण संस्था को निर्देश दिए है।वही इस दौरान सांसद अजय भट्ट के साथ एसडीएम निर्मला बिष्ट,तहसीलदार यूसुफ अली,राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, भाजपा के अमित पांडे,गणेश ठकुराठी,गोपाल बोरा,किशोर जोशी,गम्भीर सिंह धामी,संतोष अग्रवाल,नवीन कन्याल,विनोद जोशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page