खटीमा: के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस और अमर उजाला के तत्वाधान में आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह-2024 में हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस में शनिवार 08 जून 2024 को “भविष्य ज्योति सम्मान समारोह” का के आई टी एम डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजन किया गया। जिसमें कि जिला उधम सिंह नगर व चंपावत के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दसवीं के लगभग 400 और 12वीं के 600 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश सुनिश्चित किए गए थे जिसके अनुसार छात्रों को दसवीं परीक्षा में 80% तक अंक और बारहवीं में 60% अंक प्राप्त किये होना आवश्यक था। कार्यक्रम का आरंभ 11:30 बजे के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव, उत्तराखंड शिक्षा परिषद, रामनगर, विशेष अतिथि आईपीएस चंद्र शेखर, उजाला सिग्नस के अनिल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। उसके बाद प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज की छात्राओं- प्रिया जोरा, संजना भट्ट, रेखा, जरीन के द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाया। कार्यक्रम की वेलकेम स्पीच के दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कॉलेज में चल रहे व्यवसायिक कोर्सेज, प्लेस्मेंट, नई शिक्षा पद्धति पर आधारित कौशल विकास का शिक्षा के साथ महत्व पर विद्यार्थीयों और कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में सबसे पहले 10वीं के विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधक कमल सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी ने प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, गुरुनानक गर्ल इंटर कॉलेज, आर के मत्ता हाइस्कूल मझोला, पी.पी.एस विद्या मंदिर नानकमत्ता, सेंट पीटर्स स्कूल किच्छा, किसान इंटर कॉलेज लालपुर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल खटीमा, ट्रेफॉर्ड पब्लिक स्कूल, सरार्फ पब्लिक स्कूल, सिटि कॉन्वेंट स्कूल, ऑस्मिक एकेडमी, एस के स्कूल मझोला, रूद्रा पब्लिक स्कूल,एस. वी. एम टनकपुर, खीमा बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज टनकपुर, नालंदा रूद्रपुर अनेक विद्यालय रहे। इसके बाद के.आई.टी.एम के कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट के द्वितीय सेमेस्टर की टॉपर रंदीप कॉर ने कॉलेज के बारे में अपने विचार व अनुभव साझा किए और कॉलेज को कुमांउ का सबसे उत्कृष्ट होटल मैनेजमेंट महाविद्यलय बताया जहां पर थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल पर भी ध्यान देना कॉलेज की विशेषता बताई गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में बहा,खोजबीन को जल पुलिस का शारदा नहर में सर्च अभियान जारी

उसके पश्चात 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को स्टेज पर प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेंडल के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही साथ प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने बच्चों को कॉलेज की ओर से एक घोषणा की जिसके तहत भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में पुरुस्कृत सभी विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से प्रवेश लेने पर प्रथम वर्ष में 50% की विशेष छूट देने की घोषणा की और कार्यक्रम स्थल पर ही के.आई.टी.एम स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट लिया गया जिसके तहत उस परीक्षा में टॉप-5 बालक-बालिकाओं को फ्री शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अभिवादन किया तथा उन्हें कॉलेज की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण,3 रजत व 1 कांस्य पदक जीत लहराया अपना परचम,सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी 35 वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page