खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के भूमित खनका, प्रियांशु पोखरिया व कृष जोशी ने पास की प्रतिष्ठित एनडीए प्रवेश परीक्षा,प्रथम प्रयास में ही सफल हुए तीनो मेधावी छात्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के भूमित खनका, प्रियांशु पोखरिया व कृष जोशी ने एनडीए प्रवेश परीक्षा पास की है। उपरोक्त तीनों विद्यार्थियों ने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करते हुए प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग,धामी सरकार में पिछले तीन सालों में सरकारी सेवाओं में प्रदान की गई 17 हजार से अधिक नौकरियां

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने कहा कि धीरे-धीरे विद्यालय अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है,उपरोक्त सभी विद्यार्थी ग्रामीण परिवारों से आते हैं जहां उन्होंने अपने अथक प्रयास व लगन से अध्यापकों व अभिभावकों की सहायता से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि पर उन्होंने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है। सभी विद्यार्थियों को निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: अब दरोगा संदीप पिलख्वाल को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां,अपनी सुरक्षा की जताई चिंता,अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज ना करने पर कोर्ट का करेंगे रुख,रखा अपना भी पक्ष

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, अरुण पाल,अरुण कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अजय यादव, उमेश रघुवंशी, अर्जुन बिष्ट, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत,श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती नीतू चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page