Big breaking: सूबे के इस जनपद में अब 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद,स्कूल बंद करने का आखिर क्यों लिया निर्णय पढ़े खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार(उत्तराखण्ड)- हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते जनपद के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल 10से17जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

कांवड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।हाईवे और संपर्क मार्गाें पर भी आवागमन बाधित रहेगा। जिसके कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कक्षा एक 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश समस्त एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।गौरतलब है की कावंड मेले के दौरान हरिद्वार जनपद में विभिन्न राज्यों से लाखों कावड़िए पहुंचते है।इस दौरान स्कूली बच्चों को परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी किए जाने का कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात टनकपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,डीएम ने टनकपुर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाना हाल,मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles