बिग ब्रेकिंग- उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान भी कोरोना की चपेट में,ट्रू नॉट जांच में हुई पुष्टि,हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर) – उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से कोरोना संक्रमण मामले में बड़ी खबर सामने आई है। उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिलीप सिंह कुंवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।पुलिस कप्तान के सम्पर्क में आये अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने स्वयं को होम आइसोलेट करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई ट्रू नॉट जांच में वह पॉजिटिव पाए गए है।उन्हें फिलहाल जिले के हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।साथ ही उनके सम्पर्क में आये अधिकारियों ने भी स्वयं को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कोविड संक्रमण में फ्रंट लाइन में काम कर रही जिले की पुलिस के कई एसओ व अन्य पुलिस कर्मी जंहा लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से संक्रमित पाए गए थे।वही अब स्वंयम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के कोरोना संक्रमित निकलने पर हड़कंप मच गया है।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने ट्रू नॉट जांच में जिले के कप्तान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।जो कि कोरोना संक्रमन मामले में जिले की आज की सबसे बड़ी खबर है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles