बिग ब्रेकिंग: तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के पीपल पड़ाव वन रेंज में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर वन तस्करो ने की फायरिंग,वन कर्मियों व तस्करों की मुठभेड़ में कई राउंड हुई फायरिंग,वन रेंजर सहित तीन वन कर्मी घायल,वन महकमे में मचा हड़कंप,देखे फायरिंग का एक्सक्लूसिव वीडियो🎥

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव वन रेंज मे वन तस्करो के बेखौफ होने का मामला सामने आया है।जंगल में वन तस्करो द्वारा अवैध कटान की सूचना पर रेंजर के नेतृत्व में पहुंचीं वन कर्मियों की टीम पर वन तस्करो ने फायरिंग शुरू कर दी।जिसमे रेंजर पीपल पड़ाव वन रेंजर रूप नारायण गौतम सहित कुल तीन वन कर्मी घायल हो गए है।जिन्हे इलाज हेतु रुद्रपुर अस्पताल भेजा गया है।जबकि उक्त घटना के बाद वन महकमे में जहां हड़कंप मचा हुआ है।वही तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ,एसडीओ सहित वन विभाग की एसओजी ने घटना स्थल में आनन फानन में पहुंच वन अपराधियों की धर पकड़ हेतु सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

हम आपको बता दे की तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज मे वन तस्करो द्वारा अवैध कटान की सूचना वन विभाग को मिली थी। वहीं सूचना पर अवैध लकड़ी पातन को रोकने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर वन तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग उपरांत वन कर्मियों व वन तस्करो के मध्य मुठभेड़ शुरू हो गई।जिसमे कई राउंड फायरिंग हुई।इस मुठभेड़ में वन रेंजर पीपल पडाव रूप नारायण गौतम व दो अन्य वन कर्मियों को वन तस्करो की फायरिंग उपरांत छरर्रे लग गए जिससे वह घायल हो गए।सूत्रों के अनुसार
पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम के पेट मे
छरर्रे लगने से वह घायल हुए है।वही दो अन्य कर्मी भी छरर्रे लगने से घायल हुए है।पीपल पड़ाव वन रेंज अफसर रूप नारायण गौतम व दो वन रक्षकों को वन कर्मी इलाज हेतु रुद्रपुर सरकारी अस्पताल ले गए है।

जबकि उक्त घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है,वन अपराधियों के दुस्साहस की सूचना पर उमेश तिवारी प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, एसडीओ शशिदेव, एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी, समस्त वन रेंजर अफसर ने घटना स्थल पर पहुंच वन अपराधियों की धर पकड़ हेतु सर्च अभियान चलाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

सूत्रों के अनुसार पिछले दो माह में तीन से चार बार हो चुकी वन तस्करों द्वारा वन कर्मियों पर हमले की वारदात,एक वन दरोगा भी पूर्व में हुआ था घायल

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

पीपल पड़ाव वन रेंज की जहां कुख्यात वन तस्करों के लिए जाना जाता है , वहीं बीते दो माह में सूत्रों के अनुसार तीन से चार बार वन विभाग की टीम पर बेखौफ वन तस्कर हमला कर चुके हैं। पीपल पड़ाव वन रेंज में वन तस्कर द्वारा एक वन दरोगा को पीट कर वन तस्करों द्वारा घायल किया गया था।इसके अलावा समय समय पर फायरिंग की घटनाओं को भी वन तस्कर अंजाम देने से नही चूकते है।सूत्रों के अनुसार कई कुख्यात वन तस्करों के खिलाफ नामजद मुकदमें दर्ज हो चुके है।साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ कुर्की के भी आदेश हुए हैं लेकिन पुलिस विभाग अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है।जिससे वन तस्करों के हौसले सातवें आसमान पर है।कार्यवाही ना होने की हीलाहवाली वन विभाग की टीमों पर लगातार हमलों के रूप में सामने आ रही है।जो वन महकमे के लिए एक बड़ा चिंता का सबब भी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page