खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के चकरपुर जंगल से लगे आबादी इलाके के लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके टाइगर को आखिरकार बुधवार की शाम के समय वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। 19 जून को चकरपुर के प्लांटेशन इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति को टाइगर के द्वारा जहां अपना शिकार बनाया गया था वही तभी से वन विभाग की टीम लगातार टाइगर की मूवमेंट की मॉनीटरिंग कर रही थी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को टाइगर को पकड़ने में सफलता मिली है। जिससे स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
हम आपको बता दें कि बीते 6 दिनों से लगातार खटीमा वन रेंज की टीम रेंजर महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चकरपुर वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर टाइगर की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी। वही हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट की टीम के द्वारा आखिरकार बुधवार की शाम को टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया। टाइगर को पड़कर वन विभाग की टीम के द्वारा खटीमा ले जाया गया है। जहां से उसे सुरक्षित अन्य स्थान पर छोड़ा जाएगा।
फिलहाल बीते कुछ समय से लगातार आबादी इलाके में जहां टाइगर अपनी दस्तक दे रहा था। वही टाइगर के द्वारा बाइट कुछ दिनों में दो लोगों को चकरपुर क्षेत्र में अपना निवाला बनाया गया था वहीं कई अन्य लोग भी टाइगर के हमले में घायल हो गए थे।जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था। वही अब वन विभाग ने आखिरकार टाइगर को सुरक्षित पड़कर राहत की सांस ली है। टाइगर को पकड़ने के दौरान रेंजर महेश चंद्र जोशी एक्सपर्ट टीम सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।