स्थानीय युवकों की गुंडागर्दी के उपरांत राफ्टिंग संचालक विनय अरोरा उर्फ मोनू बाबा का दहशत में है परिवार
टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में बूम क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में राफ्टिंग को स्थापित करने में अपना अहम योगदान देने वाले लाइफ इज एडवेंचर राफ्टिंग कैंप के संचालक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा पर शनिवार की देर शाम स्थानीय युवकों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के उपरांत अब मोनी बाबा का परिवार दहशत में है।पीड़ित परिवार से प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय युवकों ने जहां विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा के साथ मारपीट कर उनका जबड़ा तोड़ दिया वही सोने की चैन व नगदी ले धमकी दे मौके से चले गए।वही कैंप में रुके मेहमानों को भी उक्त लोगो द्वारा भगा दिया गया था।
उक्त मामले में विनय अरोड़ा के द्वारा खटीमा के अस्पताल में अपना इलाज कराया गया है, वहीं रविवार को टनकपुर कोतवाली में उनके द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने रोहित,रोहन सचिन शनि सहित अन्य अज्ञात युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि अगर स्थानीय स्तर पर इस तरह की गुंडागर्दी होगी तो टनकपुर तहसील क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को आखिर कैसे स्थापित किया जा सकेगा।
हम आपको बता दे की विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा के प्रयासों से ही टनकपुर में पूर्व में सीएम पुष्कर धामी से मिल टनकपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग व एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।वही शुरुवात से ही मोनी बाबा द्वारा शारदा नदी में राफ्टिंग को स्थापित कर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की जो पहल की गई व सराहनीय है।लेकिन स्थानीय युवाओं द्वारा जिस तरह उचौलीगोठ क्षेत्र में पुलिस चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर राफ्टिंग संचालक से मारपीट कर उस पर जानलेवा हमला किया गया।वह टनकपुर शारदा नदी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सभी राफ्टिंग संचालकों के लिए चिता का सबब है।बड़ा सवाल यह है की स्थानीय स्तर पर गुंडागर्दी करने वाले कुछ असमाजिक तत्वों से राफ्टिंग व कैंपिंग का व्यवसाय कर रहे संचालकों व बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा आखिर कौन प्रदान करेगा।ताकि सीएम की विधानसभा में साहसिक पर्यटन को पंख लगाने वाले इन लोगो की हिम्मत ना टूट पाए।
विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा का परिवार इस बात से भी दुखी है को शनिवार रात की घटना उपरांत रविवार को मुकदमा दर्ज होने के उपरांत भी टनकपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवकों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आरोपी युवकों को स्थानीय स्तर पर राजनीतिक संरक्षण मिलने का भी आरोप लगाया है।
फिलहाल हम आपको बता दे की लाइफ इज एडवेंचर के संचालक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की आपदा के समय हमेशा बड़ चढ़ कर मदद करते रहे है।कई बार अपनी जान में खेल उफनती शारदा नदी में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू अभियान चला चुके है।लेकिन इस सबके बावजूद भी अगर उन पर हुए जानलेवा हमले के उपरांत पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हे सबक नहीं सिखाया जाता है।तो पुलिस प्रशासन की आपदा के समय निस्वार्थ भाव से मदद करने वाले मोनी बाबा भी मदद के हाथ बड़ाने को सौ बार सोचेंगे, की आखिर जब उन्हें मदद व उनके परिवार को सुरक्षित महसूस कराने का वक्त है उस समय सिस्टम क्या कर रहा है।फिलहाल पुलिस प्रशासन दोषी युवकों पर कार्यवाही की बात कर रहा है।लेकिन सीएम की विधानसभा में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले स्थानीय मिलनसार युवक पर हुए जानलेवा हमले पर सीएम ने भी स्वतः संज्ञान ले पुलिस प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश जारी करने चाहिए।ताकि कानून को हाथ में लेने वालो को कठोर सबक मिल सके।