खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पांच चोरी की बाइक संग दो बाइक चोर गिरफ्तार,नशे की लत ने बना दिया शातिर बाइक चोर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- नशे की लत युवाओं को जरायम की दुनिया का शातिर अपराधी बना रही है। नशे के आदी ऐसे ही दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में खटीमा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों ही बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुई है।दोनो ही बाइक चोरों के खिलाफ पूर्व में खटीमा सितारगंज थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने बाइक चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

रविवार को सीओ खटीमा वीर सिंह ने बाइक चोरी का खुलासा किया।शनिवार को बाजार चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम कंजाबाग शिव मंदिर के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच कंजाबाग चौराहे की ओर से आती संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार द्वारा अपनी बाइक को वापस मोड़ने के प्रयास में गिर गये। जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम मो. अकरम निवासी वार्ड संख्या तीन रजा मस्जिद के पास तथा साहिल निवासी वार्ड संख्या पांच नूरी मस्जिद गली बताया। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बरामद बाइक 25 जून को पंजाबी मोहल्ला से चोरी करना बताया गया। दोनों अभियुक्तों से कोतवाली में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पीलीभीत रोड मंडी, डिग्री कॉलेज रोड, उप जिला चिकित्सालय से तथा एक बाइक सितारगंज सरकारी अस्पताल से चोरी करना बताया गया। चोरी बाइकों को टनकपुर रोड में अरोरा के खाली प्लाट में झाड़ियों के बीच छिपाया जाना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छिपाई गई चार बाइकों को बरामद किया।

सीओ वीर सिंह ने बताया कि बाइक चोरों से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मो. अकरम के खिलाफ खटीमा कोतवाली में पांच और सितारगंज कोतवाली में एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। दूसरे आरोपी साहिल के खिलाफ खटीमा कोतवाली में दो मुकदमें एनडीपीएस, पांच मुकदमें चोरी और सितारगंज कोतवाली में एक मुकदमा चोरी का दर्ज है।बाइक चोरी खुलासे में अहम भूमिका अदा करने वाले पुलिस कर्मियों में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार, उप निरीक्षक पंकज महर, किशोर पंत, मो. नासिर, शाहनवाज, दीपक कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page