बीजेपी मंडल महामंत्री झनकट ने निवर्तमान अध्यक्ष पर किया तलवार से जानलेवा हमला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के समक्ष हुई वारदात

खटीमा(उधम सिंह नगर)- नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल महामंत्री रोशन सिंह ने पूर्व मंडल अध्यक्ष धन सिंह मामूली कहासुनी पर तलवार से जानलेवा हमला कर अचानक दहशत फैला दी। वारदात के समय विधायक नानकमत्ता डॉ प्रेम सिंह राणा सहित तमाम भाजपा नेता मौके पर मौजूद थे। पीड़ित मंडल अध्यक्ष का जहां नागरिक अस्पताल खटीमा में इलाज चल रहा है वही आरोपी मंडल महामंत्री मौके फरार हो गया है

नागरिक अस्पताल खटीमा में मौजूद नानकमत्ता विधायक व अन्य

इस पूरी वारदात में अनुशासित मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में आज खटीमा झनकट मंडल में बीजेपी का अनुशासन ऐसा तार तार हुआ कि नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ने नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के सामने ही मामूली वाद विवाद पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धन सिंह सामंत पर तलवार से हमला कर दिया।वही हमले के दौरान जंहा धन सिंह ने तलवार के आगे कुर्सी लगाकर अपनी जान बचायी फिर फिर तलवार के वार से धन सिंह के हाथों में गम्भीर चोटे आ गई।वही विधायक व भाजपा कार्यकर्ता पीड़ित निवर्तमान अध्यक्ष धन सिंह को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया।जहां पर चिकित्सको ने धन सिंह का इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  KHATIMA: अब KITM खटीमा में बैंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट (BFM) की डिग्री कोर्स की सुविधा उपलब्ध,कॉमर्स छात्रों को अब मिलेगा रोजगारोन्मुखी विकल्प
हमले में घायल पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी धन सिंह सामंत

पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व अध्यक्ष झनकट मंडल धन सिंह ने जंहा विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के सामने एक झनकट मंडल महामंत्री रोशन सिंह के द्वारा तलवार से हमला करने को घोर अनुसाशन हीनता माना है।वही ऐसे व्यक्ति पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की बात कही है।साथ ही प्रशासन से आगे के लिए खतरे की बात कर सुरक्षा की भी मांग की है। जबकि वर्तमान मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी ने मंडल महामंत्री की अनुशाशन हीनता व आपराधिक कृत्य को गम्भीर मानते हुए आरोपी मंडल महामंत्री की शिकायत पार्टी संगठन से करने की बात कही है।फिलहाल इस प्रकरण में पीड़ित पूर्व मंडल महामंत्री ने कोतवाली खटीमा में आरोपी मंडल महामंत्री झनकट बीजेपी रोशन सिंह व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर सौंप कार्यवाही व अपनी सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  KHATIMA: अब KITM खटीमा में बैंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट (BFM) की डिग्री कोर्स की सुविधा उपलब्ध,कॉमर्स छात्रों को अब मिलेगा रोजगारोन्मुखी विकल्प
घायल बीजेपी पूर्व अध्यक्ष का इलाज करते चिकित्सक

जबकि दूसरी तरफ इस पूरे विवाद पर नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा मीडिया को कुछ भी बयान देने से बच रहे है।जबकि पार्टी अनुसाशन तार तार होने की वारदात उन्ही के सामने घटित हुई है।अब बड़ा सवाल यह है कि अनुशासित मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में कई विधायकों की अनुशासन हीनता जहां पार्टी संगठन को असहज करती आई है। वही अब पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकता ही जब पार्टी अनुशासन को तार तार कर आपराधिक कृत्य पर उतर जाएंगे ऐसे पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों पर पार्टी संगठन क्या कार्यवाही अमल में लाएगा यह देखना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  KHATIMA: अब KITM खटीमा में बैंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट (BFM) की डिग्री कोर्स की सुविधा उपलब्ध,कॉमर्स छात्रों को अब मिलेगा रोजगारोन्मुखी विकल्प
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles