बढ़ते नशे पर रोकथाम हेतु बीजेपी नेता भुवन जोशी के नेतृत्व में एसडीएम व पुलिस का ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया घेराव,नशे पर अंकुश लगाने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बढ़ते नशे जैसे स्मैक, शराब चरस आदि के नशे के बढ़ते प्रकोप से सीमांत वासी परेशान हैं, कोई सीमांत इलाके की युवा पीढ़ी भी नशे की दलदल में फंस कर अपने जीवन को बर्बाद कर रही है। नशे की इसी बढ़ती बुराई से परेशान सैजना इलाके के जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता ने वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन जोशी के नेतृत्व में खटीमा एसडीएम व कोतवाली खटीमा का घेराव कर बढ़ते नशे के प्रकोप को कम करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री भुवन जोशी ने बताया कि खटीमा के पेहनिए चौराहे से थारू भुडिया तक नशे के कारोबारी स्मैक शराब व अन्य नशे के कारोबार को खुलेआम कर रहे है।नशे के बढ़ते मामलों से युवा पीढ़ी जहां बर्बाद हो रही है वही स्थानीय जनता भी खासी परेशान है।इसलिए सीमांत सेजना ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य थारू भुड़िया के लोगो ने उनके नेतृत्व में एसडीएम खटीमा व कोतवाली खटीमा पुलिस से मुलाकात की है। वहीं खटीमा एसडीएम व कोतवाली पुलिस के द्वारा इन इलाकों में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

स्थानीय लोगों के अनुसार नशे के कारोबारियों का विरोध करने पर उनके द्वारा स्थानीय लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है। जिससे उन लोगों के जानमाल का खतरा बना हुआ है। इसलिए वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इन इलाकों में नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि एक तरफ जहां नशे पर अंकुश लग सके साथ ही युवा पीढ़ी भी नशे की इस दलदल में जाने से बच सके।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

ग्रामीणों की नशे पर अंकुश लगाने की मांग पर एसडीएम व पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है की जल्द नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।वही ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ट बीजेपी नेता भुवन जोशी,प्रकाश चंद्र पांडे, उत्तम सिंह धामी,आन सिंह जेठी,मनोहर सिंह हयाद सिंह मेहता व अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles