बीजेपी नेता जगदीश चंद ने सीएम धामी के यूसीसी,अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड अभियान सहित अन्य ऐतिहासिक फैसलों पर मुख्यमंत्री का जताया आभार,सीएम को पत्र भेज किया आभार व्यक्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चकरपुर(खटीमा)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमन सिविल कोड, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद लव जेहाद सहित तमाम विषयों पर ताबड़तोड़ फैसले कर अपने ऐतिहासिक फैसलों से पूरे देश का ध्यान रखना और आकर्षित किया है। वही मुख्यमंत्री के तमाम जनहित के इन फैसलों पर खटीमा विधानसभा के चकरपुर बीजेपी ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद्र ने सीएम को पत्र भेज उनके ऐतिहासिक फैसला पर उनका आभार जताया है।

बीजेपी नेता जगदीश चंद ने मीडिया से रूबरू हो कहा की सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार आए दिन जनहित के बेहतरीन फैसले लेती जा रही है, लब जिहाद, लैंड जिहाद, नक़ल विरोधी कानून, कॉमन सिविल कोड जैसे मुद्दे आज सरकार के क्रांतिकारी फैसलों में एक है तथा उन्हीं के साथ जुड़ता हुआ एक नीतिगत फैसला जो कि गत दिनों आपकी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के माध्यम से लिया है वह है संपूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड जिसके तहत रातों-रात अमीर बनने वाले भू माफिया तथा राजनेतिक संरक्षण प्राप्त समाज में अराजकता फैलाने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जीना हराम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष जगदीश चंद सीएम को प्रेषित आभार पत्र में महत्वपूर्ण विषय को रखते हुए उनका ध्यान आकर्षित करने हेतु बताया की खटीमा क्षेत्र जहां अंतरराष्ट्रीय तथा अंतरराज्यीय सीमाओं से घिरा है जहा कि पिछले 5 दशक से लगातार क्षेत्र के असामाजिक तत्व राजकीय कर्मचारी तथा राजनेतिक संरक्षण प्राप्त माफियो द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान, वन भूमि कैनाल की भूमि सहित अनेका अनेक सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्ज़ा कर उनको मनमर्जी के दामो पर सीधे साधे जरूरतमंद तथा मजबूर लोगों को बेचकर बसाया जा रहा है जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ क्षेत्र में बढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि खटीमा सीमांत क्षेत्र जो आपकी कर्मस्थली है इसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नोडल ऑफिसर यहाँ न्युक्त किया जाए जिससे संपूर्ण खटीमा क्षेत्र को माफियाओं के चंगुल से अतिक्रमण मुक्त कर यहाँ के जन जीवन की रक्षा की जाए खटीमा क्षेत्र की जनता आपकी आभारी रहेगी।इसके साथ ही बीजेपी नेता व चकरपुर ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जगदीश चंद ने कहा की जिस मजबूरी के साथ अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री धामी जी ने ऐतिहासिक फैसले लिए है उससे उनके गृह क्षेत्र की जनता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।इस दौरान बीजेपी नेता चंद के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles