Big breaking-जागेश्वर धाम में पुजारियों पर दबंगई दिखाने वाले आंवला के गालीबाज बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर हुआ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा(उत्तराखण्ड)- अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में सोमवार को आंवला के बीजेपी सांसद का मंदिर पुजारियों से गालीगलौज का जहां वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हुआ था।वही सांसद की बीजेपी सांसद की अभद्रता से आक्रोशित पुजारियों ने आज सांसद पर कार्यवाही हेतु धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अब अल्मोड़ा जिले के जागेश्‍वर धाम में पुजारियों के साथ अभद्रता करने वाले आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप व उनके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गौरतलब है कि बीते रोज से ही इस मामले ने पूरे उत्तराखण्ड में तूल पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जागेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक से गालीगलौज व शिवधाम में अभद्रता प्रकरण के तूल पकड़ने और पुजारियों के मुखिया की ओर से बुधवार को विरोधस्वरूप जागेश्वरधाम व बाजार क्षेत्र को बंद रखे जाने के ऐलान पर हरकत में आए प्रशासन ने भाजपा सांसद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

पुजारियों ने प्रकरण को देश दुनिया की आस्था से जुड़े सुप्रसिद्ध जागेश्वरधाम व पंडिताचार्यों का अपमान करार देते हुए कहा कि सांसद क्षमायाचना करें। पुजारियों ने राज्य व केंद्र सरकार से भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।

साथ ही धाम में वीवीआइपी व वीआइपी संस्कृति समाप्त कर हथियार लेकर मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करने की वकालत की है। इधर रविवार शाम पूजन अनुष्ठान के बाद पुजारियों ने मंदिर परिसर में धरना दे सांसद की गिरफ्तारी की मांग दोहराई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

एसडीएम मोनिका व तहसीलदार संजय कुमार ने मंदिर पहुंच समिति का पक्ष लिया। पुजारियों से वार्ता कर पूरी जानकारी जुटाई। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल सिंह बिष्ट ने प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर सांसद कश्यप व उनके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles