डीएम की नियुक्ति समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से मिले भाजपा कार्यकर्ता, देवीधुरा बग्वाल मेले में आने का दिया न्यौता डीएम की शीघ्र जाएगी नियुक्ति – मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- लोहाघाट रोडवेज डिपो की बदहाली समेत कई समस्याओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि 48 बसों के डिपो में 32 बसें ही रह गई हैं, जिनमें तीन बसें निर्धारित सफर पूरा कर सड़क से बाहर हो चुकी हैं तथा दो माह के अंदर 19 अन्य बसें भी बाहर हो जाएंगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही डीपो का वजूद भी खतरे में पड़ जाएगा। सीएम ने लोहाघाट डीपो को शीघ्र नई बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर दोनों कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को 31अगस्त के दिन होने वाले ऐतिहासिक देवीधुरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए क्षेत्रीय लोगों की ओर से आमंत्रण भी दिया। सीएम ने क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेले में आने का आमंत्रण स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि कोई विशेष कार्य नहीं आया तो वह मां बाराही एवं लोगों के दर्शन करने अवश्य आएंगे। कार्यकर्ताओं ने जिले में डीएम जैसे महत्वपूर्ण पद के रिक्त होने के अलावा दो एसडीएम ना होने से आम लोगों को हो रही दिक्कतों एवं विकास की गति में पढ़ रहे प्रभाव की जानकारी दी। सीएम ने कहा शीघ्र ही यहां ऐसे डीएम की तैनाती की जा रही है, जो मॉडल जिले के निर्माण में गति देने के साथ जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles