खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के जन्मदिन पर हवन यज्ञ कीर्तन कर दीर्घायु की बीजेपी कार्यकर्ताओ ने की कामना,बीजेपी नेता रमेश जोशी के नेतृत्व में हुआ भव्य हवन यज्ञ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश जोशी के नेतृत्व में पीलीभीत रोड हनुमान मंदिर में सीएम पुष्कर धामी की दीर्घायु की कामना को लेकर हवन यज्ञ आयोजित किया गया।इस अवसर पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने भजन कीर्तन का भी मंदिर में आयोजन किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल

भारी संख्या में बीजेपी के वरिष्ट व कनिष्ठ कार्यकर्ता इस आयोजन में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर खटीमा उनके गृह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रदेश की खुशहाली व सीएम धामी की दीर्घायु की कामना को लेकर नगर के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ कीर्तन का आयोजन किया गया है।सीएम धामी जन्मदिन पर प्रदेश की खुशहाली व उनके दीर्घायु की कामना को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को किया संबोधित,प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथ प्रदर्शक - मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन

वही इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री सतीश गोयल,नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी,महामंत्री मनोज बाधवा,भुवन भट्ट,किशोर जोशी,किशन सिंह किन्ना,ईश्वरी दत्त पांडे,रंजन अग्रवाल, संतोष गौरव,विमला बिष्ट, धाना भंडारी,नीता सक्सेना,नीलू गुप्ता,रोहित वर्मा,महेश राणा,दीपेश तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय जन मौजूद रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles