खटीमा पालिका चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार ने कार्यालय उद्घाटन के उपरांत पकड़ी तेज रफ्तार,सीएम धामी को जीत का तोहफा देने हेतू कार्यकर्ताओं ने कसी कमर,बीजेपी प्रत्यासी रमेश जोशी ने चुनाव कार्यालय का वरिष्ट बीजेपी नेताओं के साथ किया शुभारंभ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विराट जीत हेतु नगर के घर-घर तक चुनाव प्रचार हेतु पहुंचने का लिया संकल्प

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा नगर पालिका में चुनाव प्रचार प्रसार हेतु भाजपा के चुनाव कार्यालय का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। जहां भारी संख्या में स्थानीय स्तर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। वहीं विधिवत हवन पूजन के साथ भाजपा के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

उद्घाटन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का भी आयोजन किया जिसमें पालिका अध्यक्ष पद पर विजय हासिल करने हेतु प्रचार प्रसार करने और मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर अध्यक्ष प्रत्याशी जोशी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की रणनीति बनाई गई। वहीं जोशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री धामी के आशीर्वाद से मुझे पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है, जहां जनता का भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा कारवां थमने वाला नहीं है, निश्चित रूप से हम जनता के आशीर्वाद और प्यार से जीत हासिल करेंगे।फिलहाल चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने का भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने रणनीति बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा नें टनकपुर के अंबेडकर नगर में वार्डवासियों के साथ की नुक्कड़ सभा,जन आशीर्वाद से टनकपुर नगर के सर्वांगीण विकास का किया दावा

इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी, मोहनी पोखरिया,सतीश गोयल,विमला बिष्ट,रेणु भंडारी,किशन सिंह किन्ना,नवीन बोरा,किशन बिष्ट,मनोज बाधवा,कामिल खान,दिनेश अग्रवाल,ईश्वर अग्रवाल,वरुण अग्रवाल,हिमांशु बिष्ट,सतीश भट्ट,भुवन जोशी,किशोर जोशी,कमल चौहान,राहुल अरोरा,बॉबी ढींगरा,भैरव दत्त पांडे,गंभीर सिंह धामी,,हरीश जोशी,भास्कर जोशी,भुवन तिवारी,राजेश राणा,राम पांडे,पंकज सिंह,कैलाश मनराल,रंजन अग्रवाल,दीपक तिवारी,अंजू सिंह,नीलू गुप्ता,धाना भंडारी,ईश्वरी पांडे,रामू भारती,आलोक गोयल,गणेश गुप्ता सहित सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर मे निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन मुकाबले को बना रहे है रोचक,भाजपा/ कांग्रेस के अलावा जनता के बीच अपनी उपस्थिति दिखा मुकाबले को बना रहे त्रिकोणीय

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles