बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विराट जीत हेतु नगर के घर-घर तक चुनाव प्रचार हेतु पहुंचने का लिया संकल्प
खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा नगर पालिका में चुनाव प्रचार प्रसार हेतु भाजपा के चुनाव कार्यालय का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। जहां भारी संख्या में स्थानीय स्तर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। वहीं विधिवत हवन पूजन के साथ भाजपा के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का भी आयोजन किया जिसमें पालिका अध्यक्ष पद पर विजय हासिल करने हेतु प्रचार प्रसार करने और मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर अध्यक्ष प्रत्याशी जोशी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की रणनीति बनाई गई। वहीं जोशी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री धामी के आशीर्वाद से मुझे पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है, जहां जनता का भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा कारवां थमने वाला नहीं है, निश्चित रूप से हम जनता के आशीर्वाद और प्यार से जीत हासिल करेंगे।फिलहाल चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने का भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने रणनीति बनाई।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी, मोहनी पोखरिया,सतीश गोयल,विमला बिष्ट,रेणु भंडारी,किशन सिंह किन्ना,नवीन बोरा,किशन बिष्ट,मनोज बाधवा,कामिल खान,दिनेश अग्रवाल,ईश्वर अग्रवाल,वरुण अग्रवाल,हिमांशु बिष्ट,सतीश भट्ट,भुवन जोशी,किशोर जोशी,कमल चौहान,राहुल अरोरा,बॉबी ढींगरा,भैरव दत्त पांडे,गंभीर सिंह धामी,,हरीश जोशी,भास्कर जोशी,भुवन तिवारी,राजेश राणा,राम पांडे,पंकज सिंह,कैलाश मनराल,रंजन अग्रवाल,दीपक तिवारी,अंजू सिंह,नीलू गुप्ता,धाना भंडारी,ईश्वरी पांडे,रामू भारती,आलोक गोयल,गणेश गुप्ता सहित सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।