टनकपुर: किरौडा हादसे में दोनो मृतक खटीमा तहसील क्षेत्र के निवासी,सीएम धामी ने दुखद हादसे पर जताया शोक,डीएम पांडे ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की अहेतुक राशि के चेक सौंपे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले में शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बरसाती किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आने से यात्रियों से भरी एक मैक्स पलट गयी, जिसमे चालक सहित नौ लोग सवार थे। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ, पुलिस, फायर टीम के द्वारा नाले के तेज बहाव में रेसक्यू अभियान चला आठ लोगों का रेसक्यू किया गया। जिनमे से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं छः लोगों का टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है, घायलों में मैक्स चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने टनकपुर नागरिक अस्पताल पहुंच जहां घायलों का हाल जाना वही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले के परिजनों को ढांढस बंधाया।इस अवसर पर डीएम पांडे द्वारा खटीमा निवासी दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के अहेतुक राशि के चेक दिए गए।

डीएम चंपावत पांडे ने मीडिया को बताया की किरोड़ा नाले के तेज बहाव में मैक्स वाहन पलट गया जिसमें चालक सहित नौ लोग सवार थे। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेसक्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमे छः लोगों का सकुशल रेसक्यू कर उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया वहीं दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी।इस दुर्घटना में 14 वर्षीय बलविंदर कौर व 24 वर्षीय सोनी की मौत हो गयी, जिनका पोस्टमार्टम किया गया। वहीं छः घायलों में से चालक की गंभीर दशा को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।दोनो मृतक खटीमा के पकड़िया व रघुलिया के निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस हादसे में आठ वर्षीय मंगल सिंह की तलाश के लिए रेसक्यू अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।वही डीएम के अनुसार दोनो मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा नियम के हिसाब से तत्काल अहेतुक राशि दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

वही इस दुखद हादसे पर चंपावत विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक जताया है।उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज व मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

वही इस दुखद हादसे के बाद उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में जिलाधिकारी नवनीत पांडे,एसपी अजय गणपति,एसडीएम आकाश जोशी, सीओ शिवराज राणा के अलावा पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles