रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिका संकुल स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता हुई आयोजित,जिसमे संकुल के 400 से अधिक भैया बहनों ने खेल प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में अंडर- 14, अंडर- 17, अंडर-19 बालक और बालिका संकुल स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल रुद्रपुर के सभी विद्यालयों के लगभग 400 से अधिक भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहिनी पोखरिया जी के कर- कमलों से किया गया। विशिष्ट अतिथि महेश ओली जी, कार्यक्रम संयोजक मदन सिंह जलाल जी, संकुल प्रमुख कैलाश त्रिपाठी जी,विद्यालय के खेल प्रभारी प्रकाश चंद जी, रविंद्र सुतेडी जी के संरक्षण में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

प्रतियोगिता में माधवानंद भट्ट जी, देव सिंह जी, प्रकाश डिक्टिया जी, कैलाश भट्ट जी, बलवीर जी, अंकुर जी, निरंजन जी, गौरी दत्त जुकरिया जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अत्यंत रोमांचित तथा प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता में अंडर- 17 बालिका वर्ग कबड्डी,अंडर-19 बालक वर्ग कबड्डी,अंडर-17 बालिका वर्ग खो-खो में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा ने प्रथम स्थान,अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर ने प्रथम स्थान,अंडर-17 कबड्डी बालक वर्ग,खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर कल्याणी व्यू रुद्रपुर ने प्रथम स्थान,अंडर-14 कबड्डी बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनबसा ने प्रथम स्थान,अंडर-17 खो-खो बालक वर्ग,अंडर-14 खो- खो बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में प्रथम प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

पुरस्कार वितरण सत्र में सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने वाले ने वाले विद्यालयों के भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा जी द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles