खटीमा(उधम सिंह नगर) खटीमा वन रेंज के चकरपुर इलाके के वन क्षेत्र में वन्य जीव हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत,
शुक्रवार से था मृतक बुजुर्ग राम रेशी राणा (70)लापता,चकरपुर चौकी में थी गुमशुदगी दर्ज।
चकरपुर सनिया नाले के पास मिला बुजुर्ग राम रेशी राणा का शव, धड़ से अलग था सर,
इसी इलाके में पिछले एक सप्ताह से टाइगर कर रहा विचरण,
मृतक राम रेशी राणा बूढ़ा बाग क्षेत्र का है निवासी,
बीते कुछ दिनों में दो अन्य ग्रामीण भी हो चुके है वन्य जीव हमले में घायल,
घटना स्थल के आस पास में टाइगर के पग चिन्ह के ग्रामीणों को मिले है निशान
लेकिन अभी टाइगर के हमले में ग्रामीण की मौत की पुष्टि से बच रहे वन विभाग अधिकारी,
पांच दिन पहले उसी इलाके में स्थानीय पत्रकार ने देखा था बाघ,
लगातार बाघ की मौजूदगी के बावजूद स्थानीय ग्रामीणों को वन महकमे द्वारा नही किया गया अलर्ट,
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वनों से लगे ग्रामीण इलाको में नहीं कराई गई है कोई मुनादी
नागरिक अस्पताल से ग्रामीण ग्रामीण के शव को पीएम हेतु लेकर पहुंचे
दहशद जदा ग्रामीणों की वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु गस्त व मुनादी कराए जाने की मांग,
इस इलाके में बाघ की सक्रियता के बावजूद वन विभाग की उदासीनता को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज ने बताया घोर लापरवाही
जांच के उपरांत टाइगर हमले की बात हो सकेगी स्पष्ट,