विदेशी मूल के पर्यटकों के कीमती सामान व आवश्यक दस्तावेज खोज बनबसा पुलिस ने विदेशी टूरिस्ट के चेहरों में लौटाई मुस्कान,,स्लोवाकिया के दोनो पर्यटकों ने जताया बनबसा पुलिस का आभार,चम्पावत पुलिस को बताया नंबर वन पुलिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में शुमार हो चुके चंपावत जिले के बनबसा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपने बेहतरीन कार्य से विदेशी पर्यटकों की प्रशंसा को प्राप्त किया है।पूरे मामले के अनुसार विदेश से बनबसा घूमने पहुंचे दो फॉर्नर्स के कीमती सामान को थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान ने अपनी टीम की मदद से यूपी रोडवेज से खोज निकाला।बस में छूटे कीमती सामान व अपने दस्तावेज वापस मिलने पर विदेशी पर्यटकों ने चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस की प्रशंसा कर आभार जताया है।वही बनबसा पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस की अवधारणा को विदेशी पर्यटकों की मदद कर साबित किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारत घूमने आये दो विदेशी मूल के नागरिको का कीमती सामान लगभग 1,50,000/- रुपये को बनबसा पुलिस द्वारा खोज कर विदेशी पर्यटकों के सपुर्द करने पर बनबसा थाना पुलिस ने विदेशी टूरिस्ट के चेहरे पर मुस्कान लाने का सराहनीय कार्य किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा आया सामने,ट्रक इनोवा की टक्कर में इनोवा कार के उड़े परखच्चे, छ छात्र छात्राओं की मौके पर मौत एक घायल

पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान ने बताया की
16 अक्टूबर 2024 की रात्रि में विदेशी मूल (SLOVAKIA) के दो (02) व्यक्ति 1- PAUL UERNY S/O JOZEF R/O MYTO POD DUMDIEROM SLOVAKIA, 2-, PETER MARUCIC S/O PETER R/O CITY MYZABA, SLOVAKIA जो मथुरा रोडवेज की बस से बनबसा आये थे। जिनके द्वारा अपना एक बाक्स बस में ही छूट जाने की बनबसा थाना पुलिस को जानकारी दी थी।

विदेशी टूरिस्ट की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर उक्त वाहन के बारे टनकपुर रोडवेज डिपो से उत्तर प्रदेश को संचालित होने वाली समस्त बसो के वाहन संख्या ,चालको व परिचालको के नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी की गयी। तो उक्त मामले में बस उत्तर प्रदेश मथुरा रोडवेज की होना संज्ञान मे आया।जो की बस रात्रि में ही मथुरा के लिए वापस चली गयी थी।इस घटना के क्रम मे बनबसा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सम्पर्क सूत्रों से बस के परिचालक मोहन सिंह का मोबाइल न० का पता कर उनसे सम्पर्क किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि विदेशी पर्यटकों का बाक्स गाड़ी में ही रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा के जन्मदिन के अवसर पर सितारगंज में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन,नशे के विरुद्ध सैकड़ो युवाओं ने किया मैराथन दौड़ में प्रतिभाग

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा मथुरा डिपो के एआरएम से सम्पर्क किया गया तो एआरएम रोडवेज मथुरा डिपो के द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/10/2024 को हमारी मथुरा डिपो की बस मथुरा से टनकपुर नहीं आयेगी दिनांक 18/10/2024 को सुबह मथुरा से टनकपुर के लिए मथुरा डिपो की बस आयेगी जिस बस में विदेशी टूरिस्ट का बाक्स थाना बनबसा को भिजवा दिया जायेगा। वही पुलिस द्वारा दोनों विदेशी मूल (SLOVAKIA) के नागरिकों को स्थानीय होटल में ठहराया गया।
वही 18.10.2024 की शाम को मथुरा उत्तर प्रदेश से टनकपुर आने वाली मथुरा डिपो की रोडवेज बस से ARM मथुरा डिपो के द्वारा बाक्स को बनबसा थाने में भिजवाया गया जिसमें विदेसी टूरिस्ट के पासपोर्ट 01 , डेबिट /एटीम कार्ड ,मोबाईल आईफोन व आई- फोन के एअर बड्स ,नकदी 250 डॉलर ( लगभग 21,000रुपये भारतीय ) व बॉक्स प्राप्त हुआ।वही बनबसा पुलिस ने डेढ़ लाख की लागत व सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज विदेशी मूल के नागरिकों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए,मुख्यमंत्री धामी ने किया मां गंगा का पूजन, दीपोत्सव में शहीदों के निमित्त जलाया दीया

अपने खोए सामान को प्राप्त होने पर विदेशी पर्यटकों के चेहरे पर जहां मुस्कान लौट आई वही विदेशी मूल के दोनो व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड़ के बनबसा थाना(चंपावत पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की है।साथ ही एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवान सहित पूरी पुलिस टीम का आभार जताया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page