लोहाघाट: बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने पर काबिना मंत्री रेखा आर्या का किया गया शानदार स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- लोहाघाट के छमनियाचौड़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज स्वीकृत किए जाने पर यहाँ की बालिकाओं एवं अन्य द्वारा उत्तराखंड की काबिना मंत्री रेखा आर्या के यहाँ आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रीति,काजल,निशा,माया, एससी-एसटी अनुश्रवण समिति के सदस्य गोविंद प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता पूरन मेहरा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, नवीन रसीला, बीडीसी सदस्य सूरज कुमार, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सुरेश राम, जगदीश प्रसाद ने काबिना मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा खेल के क्षेत्र में भी बालिकाओं को ऊँचे मुकाम तक पहुँचाने के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज की जो स्वीकृति दी है उससे निश्चित तौर पर सीमांत क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।

बालिकाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। काबिना मंत्री ने अपने स्वागत हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि छमनियाचौड़ में भूमि का परीक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्रवाईयाँ की जा चुकी हैं तथा शीघ्र ही यहाँ भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाऐंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page