सितारगंज के खटीमा चौक पर भव्य महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने किया लोकार्पण,विधानसभा में करोड़ों की लागत से पार्क,पार्किग, इंडौर स्टेडियम,अमूल आइस्क्रीम पावडर फैक्ट्री सहित सिडकुल में एक्वा पार्क खोले जाने की कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने आमजन को दी जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज
(उधम सिंह नगर)

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने संयुक्त रूप से सितारगंज के खटीमा चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया।इस अवसर पर भारी संख्या में थारू राणा समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की ऊंचाई जहां 13 फिट है वही स्टील की इस मूर्ति का वजह कुंतल के लगभग है।

कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया। सितारगंज की जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जनता का आभार व्यक्त कर सितारगंज से परिवार का रिश्ता बता हर समाज को साथ लेने की बात कही। साथ ही वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के अवसर पर गर्व की अनुभूति होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

जबकि सितारगंज विधानसभा से विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज को विकास के पथ पर आगे ले जाने के अपने संकल्प को दोहराया।उन्होंने कहा सितारगंज के अंदर बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग इवनिंग वॉक हेतु 15 करोड़ की लागत से पार्क बनाया जायेगा साथ ही पार्किंग जा निर्माण भी किया रहा है, छात्रों के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से इंदौर मिनी स्टेडियम का राजकीय इंटर कॉलेज में कार्य शुरू होने जा रहा है। जल्द ही सितारगंज को 90 करोड़ की लागत से अमूल आइसक्रीम पाउडर प्रोडक्ट की फैक्ट्री व करोड़ों रुपए की लागत से सितारगंज सिडकुल में 70 करोड़ की लागत से ऐक्वा पार्क का जल्दी निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

उन्होंने कहा सितारगंज में आज वीर महाराणा प्रताप जी की भव्य मूर्ति का खटीमा चौक पर लोकार्पण किया गया है।जबकि इससे पहले विधानसभा में बाबा अंबेडकर व सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति को स्थापित किया जा चुका।देश की महान विभूतियों को लोग स्मरण कर उनके योगदान को याद रखे इसलिए सितारगंज विधानसभा के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर उनकी मूर्तियों को स्थापित करने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे,नगर मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान,निवर्तमान मंडी अध्यक्ष अमर जीत कटवाल,सुमन राय,सुखदेव सिंह,संजय गोयल,मुकेश सनवाल,उदय राणा,श्रीपाल सिंह राणा,राकेश त्यागी,शिव कुमार मित्तल,राकेश गुप्ता,नरेश कंसल,बिशन दत्त जोशी,मुकेश श्रीवास्तव,गोपाल सिंह बिष्ट,दयानंद तिवारी,पलविंदर सिंह औलख,विजय सलूजा,मोहित बिष्ट,राजकुमार,पंकज रावत,राम सिंह राणा,विशाल राना,नरेश राना,किरण राना,भास्कर राना,शिवपाल सिंह चौहान,अनुरूध राय,सरफराज अंसारी, जया जोशी,डॉक्टर रेखा ठाकुर,जानकी कोहली,
सुलोचना रावत,पार्वती देवी,पूनम राणा,राजवती राना सहित सैकड़ो लोग मोजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles