कार सेवा प्रमुख बाबा दर्शन सिंह ने सीएम धामी,चंपावत पुलिस व जिला प्रशासन का सिख श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना के तत्काल दी गई चिकित्सकीय व अन्य सहायता पर जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- बीते रविवार की रात को चंपावत के धौन के पास पंजाब से श्रीरीठा साहिब की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनमें सवार सभी यात्रियों को तत्काल चिकित्सा इमदाद पहुंचा कर उनके जीवन को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित चंपावत जिले के पुलिस व प्रशासन ने मानवीय आधार पर जो सराहनीय कार्य किया, उसके लिए कार सेवा प्रमुख बाबा दर्शन सिंह ने उनके प्रति हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

बाबा दर्शन सिंह के अनुसार देश के एक कोने से देवभूमि उत्तराखंड स्टेट श्रीरीठा साहिब की तीर्थ यात्रा पर आए इन घायल यात्रियों को एहसास हुआ कि आज भी देवभूमि के लोगों में सेवा भावना जीवित है। घायल यात्रियों ने भी सीएम समेत सभी चिकित्सक,मेडिकल स्टॉफ व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

घायल श्रद्धालुओ का कहना था कि देवताओं एवं गुरु कृपा के कारण ही बहुत बड़ी अनहोनी टल गई है।फिलहाल घायलों का जिला चिकित्सालय व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराया गया था।गंभीर घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई जहां भेजा गया है।वही स्वस्थ्य हो चुके श्रद्धालुओ को प्रशासन द्वारा बीते रोज ही पंजाब को रवाना कर दिया गया।उत्तराखंड में मिले आत्मीय व मानवीय सहयोग हेतु सिख श्रद्धालुओं ने आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles